बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: चाइल्ड केयर अस्पताल में बच्चे का टीका खत्म होने पर परिजनों ने किया हंगामा - child care hospital

बच्चे के परिजन ने अस्पताल प्रबंधन से वैक्सीन तत्काल नहीं लगने पर कोई खतरा नहीं है ऐसा जिम्मेदारी लेने को कहा. जिस पर दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई. वहीं, मौके पर पहुंच पुलिस ने उन्हें समझाकर मामला शांत कराया.

पटना
चाइल्ड केयर अस्पताल में हंगामा

By

Published : Dec 9, 2019, 10:13 PM IST

पटना: राजधानी के किदवईपुरी स्थित चाइल्ड केयर नर्सिंग होम में सोमवार को बच्चे को टीका लगवाने आए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल, वैक्सीन नहीं होने पर टीकाकरण कराने आए बच्चों के परिजनों और अस्पताल प्रबंधन में जमकर कहासुनी हो गई. मामले को बढ़ता देख अस्पताल प्रबंधक ने पुलिस को सूचित कर दिया. जिसके बाद पुलिस टीम ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करवाया.

दोनों पक्षों में हुई जमकर हाथापाई
बता दें कि पुनपुन निवासी शुभम राज अपनी पत्नी के साथ डेढ़ वर्षीय बच्चे को 'मेनक्ट्रा वैक्सीन' लगवाने किदवईपुरी स्थित चाइल्ड केयर नर्सिंग होम पहुंचे थे. जहां अस्पताल प्रबंधन ने वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने की बात कहकर टीकाकरण कुछ दिनों बाद करवाने को कहा. जिसके बाद बच्चे के परिजन ने अस्पताल प्रबंधन से वैक्सीन तत्काल नहीं लगने पर कोई खतरा नहीं है ऐसा जिम्मेदारी लेने को कहा. जिस पर दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई. वहीं, मौके पर पहुंच पुलिस ने उन्हें समझाकर मामला शांत कराया.

पेश है रिपोर्ट

'साबूत सीसीटीवी में है मौजूद'
मामले में बच्चे के पिता ने बताया कि अस्पताल में वैक्सीन का स्टॉक खत्म है. डॉक्टर एक-दो महीने बाद टीका दिलवाने को कह रहे थे. साथ ही उन्होंने कहा कि समय पर टीकाकरण नहीं होने पर बच्चे को खतरा है या नहीं इसकी जवाबदेही लेने की बात सुनकर चिकित्साकर्मियों ने मेरे साथ मारपीट की, जिसका सबूत सीसीटीवी में मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details