पटना: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र (Bihar Legislature Winter Session) के आज दूसरे दिन विपक्ष ने सरकार को महंगाई से लेकर शराबबंदी तक के मुद्दों पर घेरा है. इस बीच राज्य में शिक्षक के नियोजन प्रक्रिया में हो रही देरी के सवाल पर सदन में जमकर हंगामा हुआ. आरजेडी विधायक भाई बिरेंद्र (Bhai Birendra on teacher recruitment) ने ये पूछा कि आखिर सरकार इस मामले में कोई तय तारीख क्यों नहीं बताती.
ये भी पढ़ेंःतेजस्वी ने पूछा- बिहार विधानसभा के अंदर शराब की बोतल कहां से आई?
दरअसल, प्रश्नोत्तर काल में आरजेडी के विधायक भाई बिरेंद्र ने शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में हो रही देरी (delay in teacher recruitment) को लेकर सवाल खड़े किए थे. जिस पर सरकार की तरफ से शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जवाब देते हुए बताया कि राज्य में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद नियोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
शिक्षा मंत्री के जवाब के बाद आरजेडी के विधायक भाई बिरेंद्र ने पूरक प्रश्न करते हुए यह जानना चाहा कि आखिर सरकार इस मामले में कोई तय तारीख क्यों नहीं बताती. इस पर शिक्षा मंत्री ने नियोजन प्रक्रिया की शुरुआत की तारीख के बारे में संतोषजनक उत्तर नहीं दिया. जिसके बाद स्पीकर विजय कुमार सिन्हा (Speaker Vijay Kumar Sinha) ने दूसरे सवाल की तरफ आगे बढ़ने लगे तो भाई बिरेंद्र ने स्पीकर के ऊपर आरोप लगा दिया. आरजेडी विधायक ने कहा कि आप (स्पीकर) पक्षपात कर रहे हैं. आरजेडी विधायक ने कहा कि आप हमारे सवाल का जवाब मत दिलवाइये. इसके बाद सदन में काफी देर तक हंगामा होता रहा.