पटनाः "हमारी संपूर्ण पीढ़ी ने बाहर बिहारियों के “गुंडा और क्रिमिनल” होने का आक्षेप झेला है. आज अगर मैं इसके एक प्रतीक के जेल में मौत पर अफसोस जाहिर करूंगी, तो यह करोड़ों बिहारियों का अपमान होगा. मुझे कोई अफसोस नहीं है. फुल स्टॉप." यह ट्वीट प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने ट्वीटर हैंडल से किया है. उनके इस ट्वीट पर हंगामा हो गया है.
बता दें कि सीवान के पूर्व सांसद और आरजेडी के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन का कोरोना के कारण शनिवार को निधन हो गया है. आरजेडी नेता के निधन पर कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी.
यह भी पढ़ें- आम लोगों के साथ VIP पर भी कहर बरपा रहा कोरोना, ये रहा फेहरिस्त
भड़क गयीं रोहिणी आचार्य
शहाबुद्दीन की मौत पर पुष्पम प्रिया चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिये शाहबुद्दीन को हैशटैग कर कमेंट लिखा है. जिसके बाद सियासत तेज हो गई है. कमेंट के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भड़क गयीं. पुष्पम के उस ट्वीट से नाराज रोहिणी आचार्य ने लिखा, "मानसिकता तेरी कैसी है..? मानवता के नाम पर तू कलंकिनी है !!" हालांकि, बाद में रोहिणी ने अपना ट्वीट डिलीट कर लिया.
दी श्रद्धांजलि
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने शहाबुद्दीन की मौत पर ट्वीट कर दुख प्रकट किया. उन्होंने लिखा- "पापा के सहयोगी और समाजवादी नेता डॉ. शहाबुद्दीन साहब के निधन की खबर सुन कर दुखी हूं. भगवान से उनके आत्मा की शांति और परिवार वालों को सब्र की कामना करती हूं."