बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Upendra Kushwaha Yatra: इसी महीने के अंत में शुरू होगी उपेंद्र कुशवाहा की यात्रा

बिहार में यात्रा की सियासत चरम पर है. सीएम नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी और कांग्रेस की यात्रा के बाद अब इस फेहरिस्त में उपेंद्र कुशवाहा का नाम भी जुड़ने जा रहा है. उपेंद्र कुशवाहा ने ऐलान किया है कि इस महीने के अंत तक राष्ट्रीय लोक जनता दल की यात्रा होगी. पढ़ें पूरी जानकारी..

Upendra Kushwaha Yatra
Upendra Kushwaha Yatra

By

Published : Feb 21, 2023, 5:50 PM IST

राष्ट्रीय लोक जनता दल अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा

पटना: जदयू से निकलने और अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाने के बाद उपेंद्र कुशवाहा अब लव-कुश वोट समीकरण को साधने के लिए जनता के बीच जाने की तैयारी कर रहे हैं. इसकी शुरुआत गांधी जी की कर्मस्थली गांधी आश्रम के भितरवा से की जाएगी. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कोई भी नया काम शुरू करने से पहले लोग अपने कुल देवता की पूजा करते हैं तो हमारे जहां-जहां से महापुरुष हैं वहां-वहां जाकर उन्हें नमन करेंगे.

पढ़ें- Sanjay Jaiswal Met Upendra Kushwaha: उपेंद्र कुशवाहा से मिले संजय जायसवाल, बंद कमरे में मुलाकात

बिहार में उपेंद्र कुशवाहा की यात्रा:उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि महात्मा गांधी, जगदेव प्रसाद, बीपी मंडल, फणीश्वर नाथ रेणु , कर्पूरी ठाकुर, वीर कुमार सिंह, श्री कृष्ण सिंह जैसे महापुरुषों की जन्मस्थली या फिर कर्मस्थली जाकर उन्हें नमन करेंगे. यात्रा का नाम जल्द ही सभी को बता दिया जाएगा. इस महीने के अंत तक यात्रा शुरू करेंगे. यात्रा पर जाने की तैयारी हो रही है और एक-दो दिन में पूरी जानकारी सभी को दी जाएगी.

"यात्रा पर निकलने का कार्यक्रम बन रहा है. नया काम शुरू करने से पहले कुल देवता का आशीर्वाद लिया जाता है. इसलिए हम समाजवादी नेताओं का आशीर्वाद लेंगे. जहां-जहां महापुरुषों की जन्मस्थली और कर्मस्थली है वहां-वहां जाएंगे. यात्रा की शुरुआत भितरवा के करेंगे. बिहार में ही यह यात्रा होगी. .यात्रा का नाम भी होगा,आपको बताएंगे. इस महीने में ही यात्रा की शुरुआत होगी."-उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक जनता दल

बिहार में यात्रा पर सियासत:बिहार में यात्राओं पर सियासत हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा अभी-अभी समाप्त हुई है तो वहीं जीतन राम मांझी भी यात्रा निकाल रहे हैं. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी जन सुराज पद यात्रा कर रहे हैं. इसी तरह मुकेश सहनी और अन्य नेताओं की तरफ से भी यात्रा की जा रही है. कांग्रेस की भी हाथ से हाथ मिलाओ यात्रा चल रही है. ऐसे में अब उपेंद्र कुशवाहा भी मैदान में उतरने वाले हैं. 2024 की तैयारी को लेकर उपेंद्र कुशवाहा की यात्रा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details