बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश के जवाब में उपेंद्र कुशवाहा बनाएंगे मानव श्रृंखला, HAM करेगी समर्थन - आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा शिक्षा और बेरोजगारी के सवाल पर राज्यव्यापी मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी कर रहे हैं. उनको सहयोग देने के लिए सबसे पहला हाथ हम पार्टी का उठा है.

patna
दानिश रिजवान

By

Published : Jan 18, 2020, 3:04 PM IST

पटनाः नीतीश कुमार के मानव श्रृंखला के जवाब में महागठबंधन की ओर से भी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. जिसकी अगुवाई पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा करेंगे. ये मानव श्रृंखला शिक्षा और बेरोजगारी के सवाल पर बनेगी. जिसके लिए कुशवाहा ने महागठबंधन के घटक दलों से सहयोग मांगा है.

हम पार्टी देगी कुशवाहा का साथ
बिहार में 19 जनवरी के बाद एक और मानव श्रृंखला की तैयारी है. बिहार सरकार के विरोध में उपेंद्र कुशवाहा शिक्षा और बेरोजगारी के सवाल पर राज्यव्यापी मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन के घटक दलों से सहयोग मांगा है. सहयोग के लिए सबसे पहला हाथ हम पार्टी का उठा है.

जानकारी देते संवाददाता

ये भी पढ़ेंः बोले तेजस्वी- शिक्षकों को वेतन नहीं, मानव श्रृंखला के नाम पर बहाये जा रहे करोड़ो

'बिहार के लिहाज से प्रासंगिक है मुद्दा'
हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा की ओर से अगर शामिल होने का पत्र हमलोगों को मिलेगा तो उस पर विचार करेंगे. हम प्रवक्ता ने कहा कि वैसे उन्होंने जो मुद्दा उठाया है, वह बिहार के लिहाज से प्रसांगिक है. हमारी पार्टी ऐसे मुद्दों पर साथ रहेगी. इसके जरिए केंद्र के साथ-साथ बिहार सरकार को भी बेनकाब करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details