बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RLSP दो फरवरी से जिलों में लगाएगी किसान चौपाल - उपेंद्र कुशवाहा - रालोसपा करेगी लोगों को जागरूक

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा मानव शृंखला में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा, हम पूरे जिले में फरवरी माह में किसान चौपाल लगाएंगे. 10,000 से ज्यादा किसान चौपाल लगा कर किसानों को कृषि बिल और कानून के बारे में बताएंगे.

उपेन्द्र कुशवाहा
उपेन्द्र कुशवाहा

By

Published : Jan 29, 2021, 8:02 PM IST

पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि हमारी पार्टी 2 फरवरी से बिहार के विभिन्न जिलों में किसान चौपाल लगाएगी. उस दौरान किसानों को नए कृषि बिल और कानून के बारे में भी बताएगी. उन्होंने कहा कि बिहार के अधिकांश किसान नए कानून के बारे में नहीं जानते हैं.

शुरू से कर रहे हैं विरोध
हमारी पार्टी उन किसानों को चौपाल लगाकर नए विधेयक के बारे में बताएगी. उन्होंने साफ-साफ कहा कि कहीं न कहीं यह किसानों के लिए काला कानून है. हम इसका शुरू से ही विरोध करते रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि फरवरी के पूरे महीने पूरे बिहार में 10,000 से ज्यादा किसान चौपाल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी लगाएगी.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- बिहार की सियासी खेती! किसानों का गुस्सा फूटा तो जवाब देना पड़ जाएगा मुश्किल

विभिन्न जिलों में होगा आयोजन
बिहार के विभिन्न जिलों में किसान चौपाल लगाया जाएगा. महागठबंधन के मानव शृंखला के बारे में उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर हम ऐसे मानव शृंखला में शामिल नहीं होंगे. हम अलग से अपनी पार्टी के कार्यक्रम कर किसानों को जगाने का काम बिहार में करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details