बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उपेंद्र कुशवाहा करेंगे इस बार चूड़ा दही का भोज, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सभी दलों को आमंत्रण - जदयू के वरिष्ठ नेता नारायण सिंह

JDU के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने परंपरा को कायम रखते हुए अपने सरकारी आवास पर चूड़ा दही भोज का आयोजन किया है. भोज को लेकर तैयारी की जा रही है. उन्होंने इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सभी दलों के नेताओं को आमंत्रण दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा
जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Jan 4, 2023, 3:10 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 3:26 PM IST

उपेंद्र कुशवाहा करेंगे चूड़ा दही का भोज

पटना:बिहार के सियासी चूड़ा दही भोज की चर्चा खूब होती रही है, जदयू के वरिष्ठ नेता नारायण सिंह (JDU Leader Narayan Singh) पिछले दो दशक से भी अधिक समय से चूड़ा दही भोज का आयोजन करते रहे हैं. हालांकि पिछले कुछ सालों से स्वास्थ्य के कारणों को लेकर चूड़ा दही भोज का आयोजन नहीं कर पा रहे हैं. अब यह जिम्मा जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इस बार से उठा लिया है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि दादा से अनुमति मिल गई है मुख्यमंत्री को भी हमने आमंत्रित किया है और सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित करेंगे.

पढ़ें-पटना: वशिष्ठ नारायण सिंह ने किया चूड़ा-दही का भोज रद्द, तो जय कुमार सिंह परंपरा को रख रहे हैं कायम



उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर चूड़ा दही भोज: 14 जनवरी को चूड़ा दही भोज इस बार जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर आयोजन हो रहा है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि दादा वर्षों से आयोजन करते रहे हैं उनसे हमने मिलकर कहा कि इस बार अपने आवास पर आयोजन करना चाहते हैं. दादा ने इसकी अनुमति दे दी है, दादा से अनुमति मिलने के बाद हमने मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया है. उपेंद्र कुशवाहा का कहना है पार्टी से अलग हटकर आयोजन हो रहा है इसलिए सभी दलों के नेताओं को चूड़ा दही भोज में आमंत्रित करेंगे आप लोगों को भी आमंत्रण दे रहे हैं.


दादा वर्षों से आयोजन करते रहे हैं उनसे हमने मिलकर कहा कि इस बार अपने आवास पर आयोजन करना चाहते हैं. दादा ने इसकी अनुमति दे दी है, दादा से अनुमति मिलने के बाद हमने मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया है और सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित करेंगे.- उपेंद्र कुशवाहा, जदयू संसदीय बोर्ड राष्ट्रीय अध्यक्ष

चर्चा में रहा चूड़ा दही का भोज: 14 जनवरी को बिहार में चूड़ा दही भोज सियासी कारणों से चर्चा में रहता है वशिष्ठ नारायण सिंह वर्षों से यह आयोजन करते रहे हैं तो लालू प्रसाद यादव के आवास पर भी भोज होता रहा है. कई अन्य दल के नेता भी चूड़ा दही भोज का आयोजन करते हैं लेकिन चर्चा सबसे अधिक वशिष्ठ नारायण सिंह यानी दादा के आवास पर होने वाले चूड़ा दही भोज की ही होती रही है. कई दलों के नेता भी उसमें शामिल होते हैं और इसके कारण सियासी उलटफेर के भोज से संकेत भी मिलते रहे हैं इस बार यह नजारा उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर दिखेगी भोज की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस बार उपेंद्र कुशवाहा बड़े स्तर पर या भोज कर रहे हैं.
पढ़ें-सुधाकर सिंह ने नीतीश को कहा 'शिखंडी' तो भड़के कुशवाहा, तेजस्वी को दे डाली नसीहत

Last Updated : Jan 4, 2023, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details