पटना:गोपालगंज ट्रिपल मर्डर मामले के प्रमुख गवाह से मिलने के लिए रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा पीएमसीएच पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक झा भी मौजूद रहे. उपेंद्र कुशवाहा ने पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड के कमरा नंबर 308 में एडमिट जेपी यादव से मुलाकात की. उन्होंने इस मामले में पीड़ित को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. बता दें कि रालोसपा प्रमुख और जेपी यादव में लगभग 10 मिनट तक गुफ्तगू हुई. इस मौके पर जेपी यादव के परिजन भी वार्ड में मौजूद रहे.
'घटना पर सीएम नीतीश अभी तक मौन'
पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड से निकलते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जेपी यादव के परिवार की कई लोगों की हत्या हो गई. गोपालगंज की इस घटना से सभी लोग वाकिफ हैं. उन्होंने कहा कि अपराधियों ने पूरे परिवार की हत्या की साजिश रची थी. लेकिन ईश्वर की कृपा रही कि जेपी यादव बच गये. उन्होंने कहा कि वह ईश्वर से यह प्रार्थना करते हैं कि घायल जेपी यादव जल्द से जल्द ठीक होकर वापस घर लौटे. रालोसपा नेता ने कहा कि गोपालगंज के इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. लेकिन सबसे बड़ी आश्चर्य की बात यह है कि इतनी बड़ी घटना होती है. घटना से पूरा बिहार लगभग दहल जाता है. लगभग हररोज ऐसी ऐसी घटनाएं रोज हो रही है. बावजूद सीएम नीतीश अभी भी मौन हैं.