उपेंद्र कुशवाहा ने विपक्ष के हंगामे को लेकर बड़ा बयान दिया. पटना: जदयू के विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा ने छपरा में जहरीली शराब से मौत मामले को लेकर दोनों सदन में विपक्ष के हंगामे को लेकर बड़ा बयान (Upendra Kushwaha targeted BJP on uproar in House) दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग बिना सोचे समझे ही अपना राग अलाप रहे हैं. जो बात कहना चाह रहे हैं उसमें कहीं से भी कोई दम नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को समझना चाहिए कि शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है. अगर कार्यवाही में वह बाधा डाल रहे हैं तो कहीं ना कहीं बहुत सारे जनता के जो काम हैं वह रुके रह जाएंगे.
इसे भी पढ़ेंः 'बिहार में शराब पीना अपराध, लिहाजा मुआवजा नहीं देगी सरकार'- मंत्री सुनील कुमार
'विपक्ष के लोग बिना सोचे समझे ही अपना राग अलाप रहे हैं. जो बात कहना चाह रहे हैं उसमें कहीं से भी कोई दम नहीं है. विपक्ष को समझना चाहिए कि शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है. अगर कार्रवाई में वह बाधा डाल रहे हैं तो कहीं ना कहीं बहुत सारे जनता के जो काम हैं वह रुके रह जाएंगे'- उपेंद्र कुशवाहा, विधान पार्षद, जदयू
विपक्ष हंगामा कर रहाः उपेंद्र कुशवाहा से जब पूछा गया कि मुआवजे की मांग को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है. विपक्ष का कहना है कि वर्ष 2016 में जहरीली शराब से गोपालगंज में जिसकी मौत हुई थी सरकार ने उसे मुआवजा दिया था. इस पर उन्होंने कहा कि हमने इसके बारे में ना सुना है और ना ही कोई कागजात देखे हैं. जब देखेंगे तो इस पर बताएंगे. फिलहाल जो हालात है उसमें हम विपक्ष से आग्रह कर रहे हैं कि वह सदन को ठीक ढंग से चलने दे. आम जनता के लिए अच्छा होगा.
सरकार पर आंकड़े छुपाने का आरोप: वहीं जब उनसे पूछा गया कि जहरीली शराब से जो मौत हुई है सरकार उसके आंकड़े को छुपा रही है. यह आरोप राजद के विधायक भी लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का कोई आधिकारिक बयान नहीं है. ना ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस तरह की बात कही है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष कुछ कह रहे हैं इस बारे में बोल रहा है तो उनका निजी बयान हो सकता है. फिलहाल किसी के बयान को नहीं सुना है. हम नहीं मानते हैं कि कोई कुछ बोल रहा होगा.