पटना: नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में शनिवार को राजद ने भारत बंद का ऐलान किया है. इस बंद को महागठबंधन की पार्टियां की ओर से भी समर्थन है. बंद से पहले उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएए और एनआरसी के माध्यम से बीजेपी देश की कमान अपने हाथों में लेने की कोशिश कर रही है.
बीजेपी सीएए और एनआरसी के माध्यम से भारत के लोगों को रजिस्टर बनाने की बात कह रही है. मेरा खुद का अनुभव है कि पूरे भारत में जब बीपीएल सूची में कई लोगों का नाम गड़बड़ हो सकता है, तो सीएए और एनआरसी के रजिस्टर में कैसे सही हो सकता है?
उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी पर साधा निशाना 'बिहार में कौन है घुसपैठिया'
आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्षउपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार जैसे प्रदेश में सीएए और एनआरसी की क्या आवश्यकता थी. यहां पर कौन घुसपैठिया है? उन्होंने कहा कि बीजेपी यह चाहती है कि जहां समस्या न हो वहां समस्या पैदा कर दो, ताकि लोगों को अपने अनुसार निदान दे सके, ताकि लोग बीजेपी को वोट दें. कुशवाहा ने कहा सीएए और एनआरसी हिंदू बनाम मुस्लिम का नहीं बल्कि पिछड़ा, अति पिछड़ा और गरीब दलित किसानों को बीजेपी परेशान करना चाह रही है. लेकिन बीजेपी के कुछ नेता इसे हिंदू बनाम मुस्लिम करने की कोशिश कर रहे है.
'आपस में लड़ते रहें लोग'
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम बिहार के लोगों को सचेत करना चाहते हैं कि यह लड़ाई हिंदू बनाम मुस्लिम का नहीं है. निश्चित तौर पर इस बिल से मुस्लिम भाई तो परेशान होंगे ही साथ में गरीब अति पिछड़ा किसान भी परेशान होंगे. जिनके पास खुद की जमीन नहीं है. वह अपने आप को कैसे प्रमाणित करेंगे. इसलिए बीजेपी जानबूझकर यह बिल लाई है, ताकि लोग आपस में लड़ते रहें.