पटना:बिहार में नया केंद्रीय विद्यालय खुले और गरीब बच्चों को भी शिक्षा मिले, इसी मांग को लेकर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा आमरण अनशन कर रहे हैं. उनके समर्थन में गुरुवार को पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों ने मिलर स्कूल ग्राउंड से मशाल जुलूस निकाला.
पटना: आमरण अनशन कर रहे उपेंद्र कुशवाहा के समर्थकों ने निकाला मशाल जुलूस - upendra kushwaha
अपनी मांगो को लेकर रालोसपा कार्यकर्ता और उपेंद्र कुशवाहा समर्थकों ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द उपेंद्र कुशवाहा की मांगों को पूरी करने की मांग की.
इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने अनशन स्थल पर 'शिक्षा सुधार नहीं, तो जीना बेकार' इन नारों की तख्तियां लेकर उपेंद्र कुशवाहा की मांगों का समर्थन किया. वहीं, अपनी मांगों को लेकर रालोसपा कार्यकर्ता और उपेंद्र कुशवाहा समर्थकों ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द उपेंद्र कुशवाहा की मांगों को पूरी करने की मांग की.
मिलर स्कूल ग्राउंड में अनशन पर बैठे हैं कुशवाहा
बता दें कि शिक्षा में सुधार, औरंगाबाद और नवादा में केंद्रीय विद्यालय की मांग को लेकर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा मिलर स्कूल ग्राउंड में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. गुरुवार की देर शाम उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. डॉक्टरों ने उनके अनशन स्थल पर आकर ही उनका चेकअप और इलाज किया.