नई दिल्ली/पटना:यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) को लेकर पार्टी के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा(Upendra Kushwaha) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव हर हाल में लड़ेंगे. हर जिले में हम लोग अपना संगठन खड़ा कर रहे हैं. बड़ी संख्या में लोग भी हमारी पार्टी से यूपी में जुड़ते जा रहे हैं. चुनिंदा सीटों पर हम लोग लड़ने का मन बना रहे हैं. एक जमाने में वहां हमारा अच्छा जनाधार था.
ये भी पढ़ें:UP विधानसभा चुनाव: BJP से गठबंधन की आस, नहीं तो नीतीश के चेहरे पर 'दांव' खेलने को तैयार JDU
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू यूपी में अपने को मजबूत करने में लगी हुई है. हम लोग चाहते हैं कि बीजेपी के साथ गठबंधन में रहकर वहां चुनाव लड़ें. बीजेपी (BJP) से गठबंधन हो जाएगा तो हम लोग तय कर लेंगे कि कितनी सीटों पर लड़ना है. अगर बीजेपी से गठबंधन नहीं हुआ तब भी हम लोग चुनाव में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि वैसे कोशिश है कि एनडीए (NDA) में रहकर लड़ें. उत्तर प्रदेश में एनडीए अगर एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा तो शानदार प्रदर्शन रहेगा.
जेडीयू नेता ने कहा कि गठबंधन के लिए बीजेपी से बातचीत चल रही है, लेकिन कोई रास्ता अब तक नहीं निकल पाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) यूपी में रैलियां भी करेंगे. उन्होंने कहा कि देश भर में जेडीयू अपने संगठन का विस्तार कर रहा है. इसलिए यूपी में संगठन को खड़ा करना बहुत जरूरी है और उस दिशा में हम लोग प्रयासरत हैं.