बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RCP बनेंगे केद्रीय मंत्री तो आप बनेंगे JDU अध्यक्ष? सुनिए इस सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कहा... - Patna News

जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) आज मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. इसके साथ ही सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज होने लगी है कि उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) उनकी जगह ले सकते हैं. हालांकि उन्होंने इस प्रश्न पर हंसते हुए कहा कि पार्टी इससे जुड़े निर्णय लेती है. अभी तो केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार की गहमागहमी है.

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Jul 7, 2021, 4:50 PM IST

पटना:मोदी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बिहार की राजनीति में भी गहमागहमी है. दिनभर इस बात की चर्चा रही कि बिहार से कौन-कौन मंत्री बनेंगे. खासकर जेडीयू कोटे से किनको जगह मिलेगी. आखिरकार तय हो गया कि पार्टी से केवल जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह(RCP Singh) को ही मंत्री बनाया जा रहा है. इसके साथ ही सियासी हलकों में चर्चा तेज होने लगी है कि भविष्य में उपेंद्र कुशवाहा (JDU Leader Upendra Kushwaha) को पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले नीतीश कुमार- कुछ देर में हो जाएगा सब कुछ क्लियर

जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा बुधवार को दिल्ली से पटना लौट आए. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अब कुछ घंटे की बात है, बहुत जल्द ही केंद्रीय मंत्रिमंडल को लेकर फैसला हो जाएगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ही इस बारे में सही जानकारी दे सकते हैं.

उपेंद्र कुशवाहा का बयान

वहीं, जब मीडिया ने उनसे पूछा कि आरसीपी सिंह केंद्रीय मंत्री बन रहे हैं. क्या अब वे राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं रहेंगे और ये जिम्मेवारी आप को मिलेगी? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सब कुछ पार्टी तय करती है और पार्टी में इस पद को लेकर चुनाव अभी नहीं होने वाला है.

"अभी कहां से ये सवाल उठने लगा है. देखिये पार्टी सबकुछ तय करती है और अभी पार्टी का चुनाव नहीं हो रहा है"- उपेंद्र कुशवाहा, नेता, जेडीयू

ये भी पढ़ें-JDU में 'खामोशी', कहीं RCP सिंह की जगह कुशवाहा की ताजपोशी की तैयारी तो नहीं?

आपको बताएं कि जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में करीब 43 नए मंत्री बनेंगे. इसमें से जेडीयू कोटे से एक और एलजेपी कोटे से एक मंत्री बनेंगे.जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इनके अलावा पशुपति पारस भी कैबिनेट में शामिल होंगे. हालांकि पहले ललन सिंह समेत कई अन्य नेताओं के नाम को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details