पटना:राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2022) के लिए प्रत्याशियों के नामों पर हरी झंडी देने के लिए मंगलवार को आरजेडी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग (RJD Parliamentary Board Meeting) हुई. इसमें तेजस्वी यादव नहीं आए. इसी बीच आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बैठक से निकलकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) से मिलने के लिए रवाना हो गये. इस पर जदयू ने तंज कसा है.जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU Parliamentary Board National President Upendra Kushwaha) ने कहा कि आरजेडी में सिर फुटौवल की स्थिति ही उसके नाश का कारण बनेगा.
'बोले उपेंद्र कुशवाहा- RJD का होगा नाश': उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आरजेडी में सिर फुटौवल की स्थिति है. अभी तो एक इश्यू पर मतभेद है. आने वाले दिनों में आरजेडी के नाश का यही कारण बनेगा. जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इंतजार कीजिए सिर फुटौवल के कारण आरजेडी का नाश होगा. थोड़ा समय लग सकता है 2 महीना लगे 6 महीना लगे. समय की भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं लेकिन अंततः आरजेडी के नाश का यही कारण बनेगा.
पढ़ें- रुस्तम खान हो सकते हैं RJD के राज्यसभा प्रत्याशी, आलाकमान के बुलावे पर गुरुवार को होंगे दिल्ली रवाना