पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी में नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए गठबंधन और महागठबंधन पर जमकर हमला किया है.
दोनों गठबंधन को जनता सिखाएगी सबक
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता इस बार एनडीए गठबंधन और महागठबंधन दोनों को सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि दोनों गठबंधन ने मिलकर बिहार को रसातल में पहुंचाया है. बिहार की जनता जान रही है कि बिहार में शिक्षा का क्या हाल है स्वास्थ्य का क्या हाल है और रोजगार का क्या हाल है, निश्चित तौर पर बिहार की स्थिति के लिए यही दोनों गठबंधन जिम्मेदार है और जनता इस बार इन दोनों गठबंधन के नेताओं को सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आकर रैली करें या राहुल गांधी बिहार की जनता को इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.