बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NDA और महागठबंधन ने बिहार को रसातल में पहुंचाया, जनता सिखाएगी सबक- उपेंद्र कुशवाहा - Grand Alliance

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता इस बार एनडीए गठबंधन और महागठबंधन दोनों को सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि दोनों गठबंधन ने मिलकर बिहार को रसातल में पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आकर रैली करें या राहुल गांधी बिहार की जनता को इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

NDA और महागठबंधन ने बिहार को रसातल में पहुंचाया
NDA और महागठबंधन ने बिहार को रसातल में पहुंचाया

By

Published : Oct 23, 2020, 2:35 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी में नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए गठबंधन और महागठबंधन पर जमकर हमला किया है.

दोनों गठबंधन को जनता सिखाएगी सबक
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता इस बार एनडीए गठबंधन और महागठबंधन दोनों को सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि दोनों गठबंधन ने मिलकर बिहार को रसातल में पहुंचाया है. बिहार की जनता जान रही है कि बिहार में शिक्षा का क्या हाल है स्वास्थ्य का क्या हाल है और रोजगार का क्या हाल है, निश्चित तौर पर बिहार की स्थिति के लिए यही दोनों गठबंधन जिम्मेदार है और जनता इस बार इन दोनों गठबंधन के नेताओं को सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आकर रैली करें या राहुल गांधी बिहार की जनता को इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

देखें रिपोर्ट.

कोरोना वैक्सीन भाजपा का चुनावी स्टंट
उपेंद्र कुशवाहा ने भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में कोरोना वैक्सीन को लेकर जो बातें कही गई है उस पर भी तंज कसा और कहा है कि पहले देश के नेताओं को यह बताना चाहिए कि क्या बिहार के लोगों को वैक्सीन मिलेगा और अन्य प्रदेशों को लोगों को वैक्सीन नहीं मिलेगा, निश्चित तौर पर यह भारतीय जनता पार्टी का चुनावी स्टंट है.

गोजगार देने के नाम पर लोगों से कर रहे हैं छलावा
वहीं, उन्होंने रोजगार को लेकर जो दोनों गठबंधन ने घोषणापत्र में बातें कही है उसे भी चुनावी स्टंट बताया है और कहा है कि दोनों गठबंधन के लोग अभी भी जनता से छलावा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में रोजगार कैसे आएगा इसके बारे में कोई नहीं बोलता हैं, लेकिन वादे जरूर कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details