पटनाः जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह का इस्तीफा के बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गई है. संभावना है कि इसका असर जदयू में दिखने वाला है. नीतीश कुमार का साथ छोड़कर अपनी पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब जदयू को कोई नहीं बचा सकता है. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि ललन सिंह के जाने से पार्टी एकाएक खत्म नहीं होगा.
'धीरे धीरे खत्म होगी पार्टी': जदयू की टूट पर ललन सिंह ने कहा कि पहले भी कई नेता पार्टी छोड़कर गए हैं. पूर्व नेता जॉर्ज फर्नांडिस और आरसीपी सिंह तो कितने साल से साथ थे तो वे भी हटे या हटाए गए. राजनीति की परिस्थिति के हिसाब से फैसला होता है. ऐसा नहीं है कि ललन सिंह के जाने से जदयू एकाएक खत्म हो जाएगी, लेकिन धीरे धीरे जदयू पूरी तरह से खत्म हो जाएगी.
"जदयू में टूट नहीं होगा. हालांकि अलग कारण से जदयू धीरे धीरे टूट रही है. अब बचने वाली नहीं है, लेकिन ललन सिंह के चले जाने से एकाएक खत्म हो जाएगी, ऐसा भी नहीं है. इससे पहले आरसीपी सिंह और जॉर्ज फर्नांडिश भी गए थे. नीतीश कुमार जी अपना फैसला नहीं बदले तो पार्टी धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी. "-उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, RLJD
'जदयू-राजद के संबंध अच्छे नहीं': दरअसल, बिहार की राजनीति में हेरफेर के मुद्दे पर उपेंद्र कुशवाहा मीडिया को संबोधित कर रहे थे. ललन सिंह के इस्तीफा पर राजद की ओर से कोई दबाव तो नहीं, इसपर उन्होंने कहा कि आरजेडी की अपनी राजनीति है. नीतीश कुमार गलतफहमी के शिकार हो सकते हैं कि लालू उन्हें आगे बढ़ाने के लिए राजनीति करेंगे, लेकिन ऐसा कभी नहीं हो सकता है. लालू यादव अपनी और बेटे की राजनीति को आगे बढ़ाएंगे. स्वाभिक है कि नीतीश कुमार धीरे-धीरे हटते जाएंगे.