बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले उपेंद्र कुशवाहा..'उपमुख्यमंत्री बनाने का फैसला मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार'

सूबे में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जेडीयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha statement on cabinet expansion)ने कहा कि उस बारे में उन्हें कुछ भी मालूम नहीं है. यह मुख्यमंत्री के अधिकारक्षेत्र का मामला है. कौन उपमुख्यमंत्री बनेगा और क्या होगा इस पर मैं कैसे कुछ कहूं. पढ़ें पूरी खबर..

मंत्रिमंडल विस्तार पर उपेंद्र कुशवाहा का बयान
मंत्रिमंडल विस्तार पर उपेंद्र कुशवाहा का बयान

By

Published : Jan 10, 2023, 3:50 PM IST

मंत्रिमंडल विस्तार पर उपेंद्र कुशवाहा का बयान

पटनाः बिहार की राजधानी पटना का में सियासी सरगर्मीहमेशा तेज रहती है. जब से नीतीश कुमार ने एनडीए से नाता तोड़कर आरजेडी के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाई है, तब से अटकलों का बाजार गर्म हैं. इसके अलावा हमेशा कुछ न कुछ ऐसे घटनाक्रम होते रहे हैं, जिस पर सवाल खड़ा होता रहा है. अब मंत्रिमंडल में विस्तार (cabinet expansion in Bihar) को लेकर चर्चा तेज हो गई. किसे क्या जिम्मेदारी मिलेगी? कौन उपमुख्यमंत्री होगा? तमाम ऐसे सवाल उठाए जा रहे हैं, जिनके जवाबों पर सबकी नजर बनी हुई है. इसी कड़ी में जेडीयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा से भी कुछ सवाल किये गए.

ये भी पढ़ेंः सुधाकर सिंह को लेकर JDU के तेवर तल्ख, बोले उपेंद्र कुशवाहा- खरमास बाद कार्रवाई नहीं हुई तो?...


कुछ भी बोलने से बचते नजर आए उपेंद्र कुशवाहाः बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार और उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा पर जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चर्चा तो आप ही लोग करते हैं और यह मामला मुख्यमंत्री का है. मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा और कौन क्या बनेगा यह अधिकार तो मुख्यमंत्री का है, बाहर के आदमी का अधिकार तो है नहीं. अब इस पर हम क्या बोलेंगे. इस तरह से उपेंद्र कुशवाहा इस मसले पर कुछ भी कहने से साफ बचते दिखे. यूं भी हाल के दिनों में जेडीयू की ओर से उपेंद्र कुशवाहा के बयान से महागठबंधन में सियासी तल्खी बढ़ी है. यही कारण है कि वह अब कुछ भी कहने से

मंत्रिमंडल विस्तार पर उपेंद्र कुशवाहा का बयान

उपमुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर चर्चा जोरों परःवैसे उपेंद्र कुशवाहा पहले भी बयान दे चुके हैं कि राजनीति में सन्यासी बनने तो आए नहीं हैं. बिहार में खरमास के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है और इसी को लेकर कई तरह की चर्चा है. इसमें उपेंद्र कुशवाहा को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की भी चर्चा चल रही है. इसी को लेकर मीडिया उनसे तमाम तरह के सवाल कर रहा है. अभी दो दिन पहले भी उन्होंने सुधाकर सिंह मामले में कड़ी टिप्पणी की थी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details