पटना:यूपी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) को लेकर बिहार में भी सियासत गरमायी हुई है. अबतक जेडीयू और बीजेपी के बीच सीटों को लेकर तालमेल नहीं हो पाया है. माना जा रहा है कि दोनों दलों के बीच गठबंधन नहीं होगा. हालांकि जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU Leader Upendra Kushwaha) को अभी भी उम्मीद है कि सम्मानजनक समझौता हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:BJP ने JDU को दिया झटका तो बोले केसी त्यागी- UP में अकेले लड़ेंगे चुनाव
जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम लोग पुराने स्टैंड पर अभी भी कायम हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी से तालमेल हुआ तो ठीक, नहीं तो हम लोग अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी पार्टी के केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह बीजेपी से बातचीत कर रहे हैं. जब बीजेपी की तरफ से ना कह दिया जाएगा, तब हम लोग अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लेंगे लेकिन अभी आरसीपी सिंह बातचीत कर रहे हैं.