पटनाः रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि विपक्ष में बैठे लोग बिना मतलब के राज्य में बनी नई सरकार पर बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने इस बार नीतीश कुमार को जनादेश दिया है. राजद-कांग्रेस के लोग बयानबाजी कर जनादेश का अपमान कर रहे हैं. अभी उनको कुछ इंतजार करना चाहिए था. साथ ही एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजद के लोग सरकार बनाने को लेकर दिवास्वप्न देख रहे हैं. जो कभी पूरा नहीं होगा.
नीतीश सरकार का कर रहे हैं बचाव
निश्चित तौर पर विपक्ष लागातर एनडीए गठबंधन और नीतीश सरकार पर बयानबाजी कर रहा है. ऐसे में उपेन्द्र कुशवाहा नीतीश सरकार का बचाव करते नजर आए. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आप भी एनडीए में जा रहे हैं? नीतीश कुमार का साथ दे रहे हैं? तो उन्होंने इस बात कहा कि ये मीडिया की उपज है. अगर मीडिया ने इस बात को उठाया है तो इसका जवाब मीडिया ही देगा.
कुशवाहा की रणनीति साफ नहीं
जिस तरह उपेन्द्र कुशवाहा नीतीश कुमार का बचाव करते दिखे. राजद को लेकर कई तरह की बातें कही. उससे साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं कुशवाहा का नीतीश प्रेम बढ़ा है. अब देखना यह है कि कुशवाहा अपनी पार्टी को लेकर क्या निर्णय लेते हैं. वे जदयू का दामन थामते हैं या बिहार में एकला चलो रे की रणनीति बना कर पार्टी को आगे बढ़ाते हैं.