पटना: रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने एक वीडियो साझा करते हुए महाराष्ट्र में फंसे मजदूरों के लिये सीएम नीतीश कुमार से सहायता करने की अपील की है. इस वीडियो में मजदूर अपना दर्द बयां कर रहे हैं. वीडियो में मजदूरों ने वो सबकुछ बयां किया है,जो महाराष्ट्र में उनके साथ हो रहा है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इस बाबत ट्वीट करते हुए लिखा, 'मा. मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, बिहार में बेरोजगारी के कारण महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में अपनी श्रमशक्ति से विकास की गाथा लिखने वाले इन दिहाड़ी मजदूरों की व्यथा सुनिए. लॉकडाउन के कारण बिहार के ऐसे हजारों लोगों का जीवन संकट में है.'
कुशवाहा का साझा किया हुआ वीडियो क्या बोले मजदूर
कुशवाहा के साझा किये गये वीडियो में मजदूरों ने महाराष्ट्र में आ रही समस्याओं के बारे में बताया है. तकरीबन एक दर्जन मजदूरों में से एक ने कहा, 'हम लोग यहां भूखे मर रहे हैं. हम चार-चार बच्चों के साथ यहां मर रहे हैं. यहां हम कैसे चार-चार बच्चों का पेट भरें. यहां राशन की कोई व्यवस्था नहीं है. हम क्या करें. हम बाहर निकलते हैं, तो पुलिस मारती है. यहां के मुखिया हमें इधर-उधर दौड़ाते हैं.'
धमकाए जा रहे बिहारी
मजदूर ने कहा वीडियो में कहा, 'हम राशन पानी के लिये दौड़ रहे हैं, कहीं राशन नहीं मिल रहा है. लगता है लॉकडाउन से पहले हम लोग मर जाएंगे. बिहारी आदमी कहीं भी नहीं रह सकता. सभी धमकाये जा रहे हैं. हम एक कमरे में चार-चार लोग रह रहे हैं.
'एसी से निकलिये सीएम साहब...'
मजदूर ने सीएम नीतीश कुमार से अपील करते हुए कहा कि हमें या तो यहां से निकाले या हमारे लिये राशन की व्यवस्था कीजिये. एसी से बाहर निकलिये. हम बहुत मुसीबत में हैं. महाराष्ट्र के सीएम ने महज घोषणा की है. यहां हमें कुछ नहीं मिल रहा है. अगर, हमारी मदद नहीं की जा सकती, तो पहले (जब सबकुछ सामान्य था) तो हमें यहां क्यों आने दिया गया. ऐसी घोषणाएं क्यों की गईं.