बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधान परिषद में शपथ के साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने चारों सदन का सदस्य होने का बनाया रिकॉर्ड - Upendra Kushwaha became a member of four houses

जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने विधान परिषद सदस्य के रूप में शपथ ली. इसके साथ ही लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य रहने का अनोखा रिकॉर्ड उनके नाम हो गया है.

पटना
पटना

By

Published : Mar 17, 2021, 10:21 PM IST

पटना: जदयू में शामिल होने के बाद बुधवार को उपेंद्र कुशवाहा ने विधान परिषद सदस्य के रूप में शपथ ली. इसके साथ ही लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य रहने का अनोखा रिकॉर्ड उनके नाम हो गया है. जिसके लिए उन्होंने सीएम नीतीश कुमार का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि तीनों सदनों के अनुभव का लाभ उन्हें विधान परिषद में मिलेगा.

ये भी पढ़ें-राज्यपाल कोटे से मनोनीत 12 विधान परिषद सदस्यों ने किया शपथ ग्रहण

''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में जो काम बाकी है, उन्हें पूरा करेंगे. जदयू में शामिल होने के लिए मैंने कोई शर्त नहीं रखी थी. मुख्यमंत्री का जो भी आदेश होगा उसे पूरा करेंगे''-उपेंद्र कुशवाहा, जदयू एमएलसी

उपेंद्र कुशवाहा ने बनाया रिकॉर्ड

वहीं, हम और वीआईपी को साथ लेकर चलने की बात और उनकी नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा कि इस बात की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन अगर कोई बात होगी तो वह मिल बैठकर सुलझा लेंगे.

ये भी पढ़ें-मंत्री-स्पीकर प्रकरण: सबको रखना चाहिए सदन की गरिमा का ख्याल- नीतीश कुमार

बता दें कि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा अपनी पार्टी रालोसपा समेत पिछले दिनों जदयू में शामिल हो गए थे. जदयू में शामिल होते ही नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय संसदीय दल का अध्यक्ष बना दिया और आज उपेंद्र कुशवाहा ने एमएलसी के रूप में शपथ ली है. शपथ ग्रहण के बाद मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री जनक राम और संजय सिंह ने कहा कि वे एमएलसी के रूप में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details