पटना: विधानसभा चुनाव के अखाड़े में सभी एक दूसरे को पटकनी देने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा पटना साहिब से चुनाव लड़ रहे पार्टी के प्रत्याशी जगदीश प्रसाद मेहता के समर्थन में एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस कार्यक्रम का आयोजन पटना साहिब के रामदेव महतो सभागार में आयोजित की गई थी. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन और एनडीए पर जमकर हमला बोला.
डबल इंजन की सरकार में स्वार्थ
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुएउपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में सिर्फ स्वार्थ छिपा है. भाजपा कहती है कि हमारी सरकार बनी तो, कोरोना का डोज घर-घर देंगे. उन्हें इतना भी ज्ञान नहीं है कि कोरोना का वैक्सीन अभी बना नहीं है और बन भी जायेगा तो आपको टीका देना उनका कर्तव्य है.