बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Kushwaha on CM Nitish: मुख्यमंत्री की स्थिति देख मन कचोटता है: उपेंद्र कुशवाहा - डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

पटना में आयोजित किसान समागम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव काफी देर से पहुंचे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार उनका इंतजार करते रहे. इसपर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमें सीएम के आचार व्यवहार, उनकी बोलचाल की भाषा पर दया आती है. नीतीश कुमार क्या थे और उनके लोगों ने ही उन्हें क्या बना दिया है.

Kushwaha on CM Nitish
Kushwaha on CM Nitish

By

Published : Feb 21, 2023, 6:54 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 7:43 PM IST

राष्ट्रीय लोक जनता दल अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा

पटना:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने उपेंद्र कुशवाहा के सरकारी आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. बंद कमरे में उनसे बात हुई. उसके बाद मीडिया से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमने नई पार्टी बनाई है और संजय जी हमारे मित्र हैं. यही कारण है कि संजय जायसवाल शुभकामना देने के लिए पहुंचे थे. बाकी कोई खास बात नहीं है.

पढ़ें-Nitish on Kushwaha: 'मोदी के टक्कर का नेता नहीं' वाले बयान पर भड़के नीतीश- बोले 'पार्टी से गए तो.. '

सीएम नीतीश पर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान: इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर एक बार फिर से हमला किया. उन्होंने कहा कि किसान समागम कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को अगर दो घंटे तक अपने मंत्रिपरिषद के किसी व्यक्ति के लिए इंतजार करना पड़े तो इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नहीं हो सकता है. लेकिन यही सच है और सभी देख रहे हैं. जब उपेंद्र कुशवाहा से पूछा गया कि भारतीय जनता पार्टी के साथ आपका गठबंधन हो गया है तो उन्होंने कहा कि जब ऐसा कुछ होगा तो हम लोगों को जरूर बताएंगे.

'बीजेपी में जाएंगे तो जरूर बताएंगे':वहीं जब उपेंद्र कुशवाहा से पूछा गया कि जदयू के लोग पहले से ही कह रहे थे कि भारतीय जनता पार्टी से पहले से आप का गठबंधन हो गया था और यही कारण है कि आप जदयू पार्टी छोड़कर नई पार्टी बनाए हैं, तो उन्होंने कहा कि जदयू के लोगों को बता दीजिए कि उनका गठबंधन किस तरह का होता है. मुख्यमंत्री जी ने जो महागठबंधन किया उसमें क्या-क्या हुआ. शाम में 6:00 बजे विधायक दल की बैठक होती है और शाम में गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया जाता है. सुबह हो करके फिर राष्ट्रीय जनता दल के साथ सरकार बना लेते हैं.

"हम मुख्यमंत्री जी के छोटे भाई हैं और हमने भी उन्हीं से राजनीति सीखा है. जब मुख्यमंत्री इस तरह का गठबंधन बनाने में कोई देरी नहीं करते हैं कुछ भी नहीं सोचते हैं तो फिर हमारे बारे में क्यों जदयू के लोग कुछ बोल रहे हैं. जो स्थिति आज एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान बना है और मुख्यमंत्री की स्थिति थी उसको देखकर मेरा मन कचोटता है. मुख्यमंत्री ने खुद ब खुद ही अपनी स्थिति इस तरह की बना ली है. उनसे छोटे पद पर के लोग भी उन्हें ऐसे कार्यक्रम में भी कभी भी शर्मिंदा करने का काम कर रहे हैं जो कि उचित नही है."-उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक जनता दल

ललन सिंह पर हमला: उपेंद्र कुशवाहा ने ललन सिंह द्वारा दिए गए बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हमने दबाव बनाया तो ललन सिंह ने तेजस्वी यादव को लेकर बयान दिया. सीएम नीतीश ने साफ कहा था तेजस्वी यादव ही उनके उत्तराधिकारी होंगे, इसका हमने विरोध किया तो ललन सिंह ने नीतीश कुमार के बयान को ही झुठला दिया. अब वही तय कर लें कि जेडीयू में सर्वमान्य नेता कौन है.

Last Updated : Feb 21, 2023, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details