राष्ट्रीय लोक जनता दल अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पटना: राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एक साल में महागठबंधन की सरकार ने बिहार को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. साथ ही उन्होंने राज्य में अपराध बढ़ने के लिए आरजेडी को जिम्मेदार ठहराया.
पढ़ें- Nitish Kumar: '100 साल नहीं लगेगा और धरती खत्म हो जाएगी, हम तो अब जाने ही वाले हैं..'
'अपराध और राजद का संबंध'- उपेंद्र कुशवाहा: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अपराध बढ़ रहा है, हत्याओं का दौर जारी है, बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौन हैं. उन्हे सिर्फ कुर्सी प्यारी है. उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर दवाब में सरकार चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो भी जानते हैं कि राजद के साथ रहकर अपराध मुक्त बिहार बनाने की कल्पना नहीं की जा सकती है. क्योंकि अपराध और राजद का अन्योन्याश्रय संबंध है.
"राज्य में कानून व्यवस्था दिन ब दिन और खराब होती चली जा रही है. सरकार बनी तो तेजस्वी ने कहा था कि पहली कैबिनेट की बैठक में ही दस लाख युवाओं को नौकरी देंगे, उसका क्या हुआ? इस राजकुमार ने तो बिहार के युवाओं को ठगने का भी काम किया है. उसके लिए बिहार के युवा उन्हें माफ नहीं करेंगे."- उपेंद्र कुशवाहा,राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक जनता दल
'नीतीश पर आरजेडी बना रही दबाव' :उपेंद्र कुशवाहा ने जमकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि नीतीश कुमार कहते है कि अब उम्र हो गयी है. इसका मतलब साफ है कि कहीं ना कहीं राजद के लोग उन पर दवाब बना रहे हैं कि वो गद्दी छोड़ कर उन्हे दे दें. आजकल उन पर संगत का भी असर होने लगा है. यही कारण है कि वो कहीं भी कुछ से कुछ बोलते रहते हैं.
'नीतीश को कुछ प्रभावित कर रहा है': उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि नीतीश कुमार दीर्घायु हों. यह नहीं कहें कि अब भूमिका इस जीवन की खत्म हो गयी है, लेकिन राजनीतिक रूप से नीतीश कुमार लगभग समाप्त हैं. उनकी पार्टी समाप्ति के कगार पर है. जाने वाले हैं, ये बयान उन्होंने आरजेडी के दबाव और घबराहट में दिया है. कहीं ना कहीं कुछ अंदर खाने हो रहा है जो नीतीश कुमार को प्रभावित कर रहा है. .अब खुद भी जिस तरह का बयान करें दे रहे हैं उससे स्पष्ट है कि वह अब हार मान चुके हैं.