उपेंद्र कुशवाहा की अमित शाह से मुलाकात. पटना: राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आज शुक्रवार को बिहार विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. विधान परिषद पहुंचकर सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को इस्तीफा सौंपा. इसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना भी साधा. अमित शाह से मुलाकात के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभी कुछ भी तय (meeting with Amit Shah is not fixed) नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः Upendra Kushwaha Yatra: 28 फरवरी से शुरू होगी उपेंद्र कुशवाहा की 'विरासत बचाओ नमन यात्रा', जानें डिटेल
व्यक्तिगत सुख सुविधा के लिए राजनीति नहींः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमने तो इस्तीफे की घोषणा उसी दिन कर दी थी, लेकिन कुछ औपचारिकता बची हुई थी. सभापति देवेश चंद्र ठाकुर नहीं थे. जब मैंने संपर्क किया तब उस समय बाहर थे. फिर आज का वक्त तय हुआ और उसके अनुसार आज हमने इस्तीफा उन्हें सौंप दिया है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राजनीति में व्यक्तिगत सुख सुविधा के लिए नहीं करता हूं. राज्यसभा पद से इस्तीफा देते हुए मैंने यही कहा था.
एहसान नहीं ले सकताः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा जदयू की तरफ से यह बयान दिया जा रहा था कि उपेंद्र कुशवाहा पर बहुत बड़ा एहसान कर दिया गया है तो उपेंद्र कुशवाहा एहसान नहीं ले सकता है. मैंने पहले भी कहा था उपेंद्र कुशवाहा जमीर बेचकर अमीर नहीं हो सकता है. अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं तो क्या कोई उनसे मुलाकात की बात है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ऐसा कुछ भी तय नहीं है. वह अपने कार्यक्रम से आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics : उपेंद्र कुशवाहा का JDU से इस्तीफा, बोले- 'नीतीश पड़ोसी के घर ढूंढ रहे उत्तराधिकारी'
विधान परिषद का एक सीट रिक्त: देवेश चंद्र ठाकुर ने बताया कि उपेंद्र कुशवाहा का इस्तीफा मिल गया है. बिना किसी दबाव के उन्होंने इस्तीफा दिया है. उनके इस्तीफे से विधान परिषद का एक सीट रिक्त हो गया है. बता दें कि जदयू में शामिल होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा को संसदीय बोर्ड का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था. एमएलसी पद भी दिया गया था. पिछले दिनों उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी नई पार्टी बना ली और जदयू प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. साथ ही एमएलसी पद से इस्तीफा देने की घोषणा भी कर दी थी.
"जदयू की तरफ से यह बयान दिया जा रहा था कि उपेंद्र कुशवाहा पर बहुत बड़ा एहसान कर दिया गया है तो उपेंद्र कुशवाहा एहसान नहीं ले सकता है. मैंने पहले भी कहा था उपेंद्र कुशवाहा जमीर बेचकर अमीर नहीं हो सकता है"- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक जनता दल