बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'JDU की नैया पर सवार होकर चुनावी वैतरणी पार करना संभव नहीं..' उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा दावा - JDU में बड़ी टूट का उपेंद्र कुशवाहा का दावा

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति गरमाई हुई है. एनडीए के नेता महागठबंधन सरकार को लेकर तरह-तरह के दावे कर रहे हैं तो वहीं सत्ता पक्ष तमाम दावों को खारिज कर रही है. सुशील मोदी ने जेडीयू में भारी टूट को लेकर बयान दिया था. अब उपेंद्र कुशवाहा ने भी इस बात का समर्थन करते हुए कहा कि जेडीयू के कई नेता हम लोगों के संपर्क में हैं.

JDU में बड़ी टूट का उपेंद्र कुशवाहा का दावा
JDU में बड़ी टूट का उपेंद्र कुशवाहा का दावा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2023, 1:15 PM IST

उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान

पटना: भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेताओं का दावा है कि जेडीयू के कई लोग उनके संपर्क में हैं और पार्टी में कभी भी बड़ी टूट हो सकती है. वहीं इसको लेकर राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी बड़ा बयान दिया है. सुशील मोदी के बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने भी साफ लहजे में कहा कि जदयू में टूट होगी इसमें कोई इफ और बट नहीं है.

पढ़ें- Sushil Modi Attacks CM Nitish: 'नाक भी रगड़ लें फिर भी..' बोले सुशील मोदी- नीतीश के लिए NDA के दरवाजे बंद


बोले उपेंद्र कुशवाहा- 'मेरे संपर्क में JDU के कई नेता:उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एक दो अपवाद हो सकते हैं लेकिन बाकी सब लोग किसी ना किसी के संपर्क में हैं. जेडीयू के कुछ लोग मेरे संपर्क में भी हैं. सभी को मालूम है कि जेडीयू अब लगभग समाप्त हो चुकी है. जेडीयू की नैया में सवार होकर चुनाव की वैतरणी पार करना अब संभव नहीं है. इसलिए सबने अपना-अपना कनेक्शन लगाकर रखा है.

"सुशील मोदी ने जो कहा है बिल्कुल ठीक कहा है. नीतीश की एनडीए में वापसी का मामला बीजेपी का अंदरूनी मामला है, इसपर मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हूं. लेकिन जेडीयू के अंदर की स्थिति के बारे में जो सुशील मोदी ने कहा है वो बिल्कुल ठीक कहा है. जेडीयू के सभी लोग किसी ना किसी के संपर्क में हैं. एक बार में टूट हो ना हो टुकड़ा टुकड़ा में हो, लेकिन टूट निश्चित है."- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरएलजेडी

'गलतफहमी के शिकार हैं नीतीश':उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके बयानों से लगता है कि वे गलतफहमी के शिकार हो गए हैं. आरजेडी के नेतृत्व में जबसे उन्होंने चलना शुरू किया है तबसे उनकी पार्टी ही समाप्त हो गई है. नीतीश के साथ आज उनका जनाधार नहीं है. ऐसी स्थिति में नीतीश कुमार के दावों का कोई मतलब नहीं है.

'RJD के साथ किसी का भविष्य नहीं'':आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस दौरान आरजेडी पर भी हमला किया और कहा कि आरजेडी के साथ ना तो नीतीश कुमार का और ना ही बिहार की जनता का भविष्य है. ये बात उन्हें समझना होगा वैसे जो हालात अब उनकी पार्टी के हैं वो किसी से छुपा नहीं है. पार्टी के अंदर क्या हो रहा है सब जानते हैं और पार्टी के नेता उनके इस निर्णय से खुश नहीं है कि वो राजद के साथ रहकर राजनीति करें.

'JDU के नेता नीतीश की राजनीति से नाखुश':उपेंद्र कुशवाहा से जब सवाल किया गया कि सुशील मोदी कहते हैं कि केंद्रीय नेतृत्व अगर जदयू को लेकर कोई समझौता करता है तो पार्टी में विद्रोह होगा, उन्होंने कहा कि सवाल का जवाब हम नहीं दे सकते हैं. यह भाजपा के बड़े नेता ही दे सकते हैं लेकिन हम इतना जरूर कह सकते हैं कि जदयू पार्टी नहीं बचेगी. जदयू पार्टी में भारी टूट होगी. जिस तरह की राजनीति नीतीश कुमार कर रहे हैं उससे पार्टी के कई बड़े नेता नाखुश हैं और यह साफ-साफ झलकने लगा है.

ललन और अशोक में बहसबाजी पर उपेंद्र कुशवाहा का तंज: उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी के अंदरूनी विभाग की ओर भी इशारा करते हुए कहा कि पार्टी के बैठक में क्या हो रहा है क्या नहीं हो रहा है, सब बातें सामने आ रही हैं. उसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जो हम कह रहे हैं उस बात में कितना दम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details