पटना: केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन की मांग को लेकर उपेंद्र कुशवाहा पिछले 4 दिनों से अनशन पर बैठे हैं. जिसकी वजह से रालोसपा सुप्रीमो की सेहत में लगातार गिरावट आ रही है. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मुकदमे से नहीं डरता और मांग पूरी होने तक अनशन नहीं तोडूंगा.
'सरकार को झूठ नहीं बोलना चाहिए'
नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कुशवाहा ने कहा कि उनका निजी बैर मुझसे हो सकता है. लेकिन राज्य के हित के लिए मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन में किसी से भी बैर नहीं होता. लेकिन नीतीश कुमार के रवैए से साफ दिखता है कि वे मुझसे कितना नफरत करते हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि गुरुवार को जिस तरह से राज्य सरकार के दो मंत्रियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर अनशन को झूठ कहा है, वो निंदनीय है. सरकार कुछ भी बोले, लेकिन झूठ नहीं बोलना चाहिए.