बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुन लीजिए सुधाकर जी.. मैं मीडिएटर का काम नहीं करता हूं.. उपेंद्र कुशवाहा का RJD MLA पर पलटवार - ईटीवी भारत बिहार

सीएम नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने पर उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर से सुधाकर सिंह पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि राजनीति में बयानबाजी की जाती है लेकि बिलो द बेल्ट जाकर हमारे नेता पर टिप्पणी करना सही नहीं है. उनपर कार्रवाई की मांग पर मेरा आज भी वहीं स्टैंड है. मैं किसी का मीडिएटर नहीं हूं.

upendra kushwaha Said i am not a mediator
upendra kushwaha Said i am not a mediator

By

Published : Jan 9, 2023, 3:35 PM IST

जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा

पटना:आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह (rjd mla sudhakar singh) की ओर से लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी किए जाने को लेकर जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कार्रवाई की मांग की थी. इसपर सुधाकर सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा पर हमला करते हुए कहा था कि नीतीश को हटाने की नींव उपेंद्र कुशवाहा ने रखी थी. बिहार की राजनीति में बयानबाजियों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब एक बार फिर से उपेंद्र कुशवाहा ने सुधाकर सिंह पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हम अपनी बात पर कायम है. हमारे नेता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पर कार्रवाई होनी चाहिए. ( sudhakar singh on cm nitish kumar ) (upendra kushwaha on sudhakar singh)

पढ़ें- 'कुशवाहा जी 4 साल पहले आपने नीतीश को हटाने की जो नींव रखी थी.. वो जल्द पूरी होगी', सुधाकर का पलटवार

बोले उपेंद्र कुशवाहा- 'हम क्यों सीएम से सवाल पूछकर बताएं': दरअसल सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री को शिखंडी से लेकर नाइटवॉचमैन तक बताया था. हेलीकॉप्टर और जेट खरीदने पर बेशर्म मुख्यमंत्री बताया था. वहीं जब उपेंद्र कुशवाहा ने बयानबाजी को लेकर कार्रवाई की मांग की तो सुधाकर सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा को मुखौटा बता दिया. साथ ही यह भी कहा कि मंडी कानून नीतीश कुमार लागू करेंगे कि नहीं यह उपेंद्र कुशवाहा ही पूछ कर बता दें. इसपर उपेंद्र कुशवाहा ने कह है कि हम किसी के लिए मीडिएटर का काम नहीं कर रहे हैं. हम क्यों पूछ कर बताएंगे.

उपेंद्र कुशवाहा का बयान

सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश पर की थी अमर्यादित टिप्पणी:दरअसल सुधाकर सिहं ने एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में सीएम नीतीश पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि 2 महीने के लिए आए थे. उन्होंने पहले ही एग्रीमेंट किया था, तेजस्वी यादव को सीएम बनाएंगे. मगर अब वो तेजस्वी यादव को सीएम बनने नहीं दे रहे हैं. इस दौरान सुधाकर सिंह ने नीतीश की तुलना शिखंडी से की.

उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को दी थी नसीहत: उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया था. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि उस शख्सियत को शिखंडी कह रहे हैं जिन्होंने बिहार को उस खौफनाक मंजर से मुक्ति दिलाने की मर्दानगी दिखाई थी, वह भी तब जब उसके खिलाफ कुछ भी बोलने से पहले दाएं-बाएं झांक लेते थे. ऐसे बयानों से प्रदेश की लाखों करोड़ों जनता की भावना को चोट पहुंची है. तेजस्वी यादव जी जरा गौर से देखिए-सुनिए अपने एक माननीय विधायक का बयान. उन्हें बताईये कि राजनीति में भाषाई मर्यादा की बड़ी अहमियत है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details