पटना:आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह (rjd mla sudhakar singh) की ओर से लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी किए जाने को लेकर जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कार्रवाई की मांग की थी. इसपर सुधाकर सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा पर हमला करते हुए कहा था कि नीतीश को हटाने की नींव उपेंद्र कुशवाहा ने रखी थी. बिहार की राजनीति में बयानबाजियों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब एक बार फिर से उपेंद्र कुशवाहा ने सुधाकर सिंह पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हम अपनी बात पर कायम है. हमारे नेता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पर कार्रवाई होनी चाहिए. ( sudhakar singh on cm nitish kumar ) (upendra kushwaha on sudhakar singh)
पढ़ें- 'कुशवाहा जी 4 साल पहले आपने नीतीश को हटाने की जो नींव रखी थी.. वो जल्द पूरी होगी', सुधाकर का पलटवार
बोले उपेंद्र कुशवाहा- 'हम क्यों सीएम से सवाल पूछकर बताएं': दरअसल सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री को शिखंडी से लेकर नाइटवॉचमैन तक बताया था. हेलीकॉप्टर और जेट खरीदने पर बेशर्म मुख्यमंत्री बताया था. वहीं जब उपेंद्र कुशवाहा ने बयानबाजी को लेकर कार्रवाई की मांग की तो सुधाकर सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा को मुखौटा बता दिया. साथ ही यह भी कहा कि मंडी कानून नीतीश कुमार लागू करेंगे कि नहीं यह उपेंद्र कुशवाहा ही पूछ कर बता दें. इसपर उपेंद्र कुशवाहा ने कह है कि हम किसी के लिए मीडिएटर का काम नहीं कर रहे हैं. हम क्यों पूछ कर बताएंगे.