पटना:राजद नेता शिवानंद तिवारी (RJD leader Shivanand Tiwari) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को राजनीति का आश्रम खोलें और उसमें नेताओं को प्रशिक्षण दें, लेकिन उससे पहले 2025 में तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना दें. शिवानंद तिवारी के इस बयान जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश जी अभी आश्रम खोलने वाले नहीं हैं. राजद कार्यालय में आयोजित पार्टी की मीटिंग में शिवानंद तिवारी ने ये बयान दिया था.
ये भी पढ़ें- 'अगर नीतीश कुमार BJP से अलग होते हैं तो RJD गले लगाने को तैयार', शिवानंद तिवारी का बड़ा बयान
"हम नीतीश जी को कहेंगे कि भाई आश्रम खोलने वाली की बात को याद रखिएगा. 2025 में मुख्यमंत्री बनाईए तेजस्वी को उसके बाद आश्रम खोलिए. हम भी जाएंगे उस आश्रम में."- शिवानंद तिवारी, राजद नेता