पटना: उपेंद्र कुशवाहा राबड़ी देवी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे. कयास लगाया जा रहा है कि सीटों और और महागटबंधन में रालोसपा की भूमिका पर चर्चा हुई है. लेकिन उपेंद्र कुशवाहा मीडिया को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
राबड़ी आवास पहुंचे उपेन्द्र कुशवाहा, डेढ़ घंटे बाद हाथ जोड़कर निकले बाहर - राबड़ी देवी
उपेंद्र कुशवाहा राबड़ी देवी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे. इस दौरान साथ चुनावी रणनीति पर मंथन हुई है. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा मीडिया को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा राबड़ी देवी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार दोनों के बीच चुनाव को लेकर बात हुई है. चुनावी रणनीति पर भी मंथन हुई है. साथ ही सीटों को लेकर भी चर्चा होने की बात सामने आई है.
सीटों को लेकर फंस रहा पेंच
बता दें कि महागठबंधन में शामिल सभी दलों के बीच सीटों को लेकर पेंच फंस रहा है. महागठबंधन से नाराज होकर 'हम' प्रमुख जीतन राम मांझी पहले ही एनडीए में शामिल हो चुके हैं. इन सभी मुद्दों पर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा राबड़ी देवी से बात कर सकते हैं.