पटना: उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा के जदयू में विलय होने के बाद मंगवार को उपेंद्र कुशवाह अपने कार्यकर्ताओं के साथ जदयू कार्यालय पहुंचे. इस दौरान जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने नीतीश उपेंद्र जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
यह भी पढ़ें -राबड़ी की गैर मौजूदगी का दिख रहा असर, विधान परिषद में कुंद पड़ी विपक्ष की धार
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम जनता दल यूनाइटेड का सदस्य हैं और यह हमारा कार्यालय है. यहां सब हमारे अपने लोग हैं. उन्होंने कहा कि उस दिन भीड़भाड़ था, जिससे कई लोगों से मुलाकात नहीं हुई थी. इसीलिए अपने कार्यकर्ताओं को यहां के लोगों से मुलाकात करवाने आया है.
इस दौरान उन्होंने राजद के प्रधान महासचिव आलोक मेहता पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने जो मेरे बारे में कहा है. वो गलत है लेकिन मुझे खुशी हुई कि उन्होंने स्वीकार किया कि हम कुशवाहा समाज में लोकप्रिय हैं. कुशवाहा समाज मेरे साथ है.
उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे जदयू कार्यालय उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जो बात राजद के लोग कर रहे हैं. उन्हें ये बताना चाहिए कि उनकी पार्टी ने कर्पूरी ठाकुर के विचारों का क्या किया और लोहिया के सिद्धान्त के साथ क्या किया. राजद किसके विचार को लेकर चलती है ये बिहार का जनता बखूबी जानती है.
जदयू कार्यालय पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा यह भी पढ़ें -सियासत का 'लव-कुश' कांड: CM नीतीश ने उपेंद्र कुशवाहा को बनाया संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष
उन्होंने कहा कि किस तरह राजद ने राज्य का बंटाधार किया है. उन्होंने कहा कि शीशे के घर में रहने वाले को पड़ोसी के घर पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए.