बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार बंद में सड़क पर कुशवाहा, कहा-NRC पर फिर पलट जाएंगे नीतीश कुमार

कुशवाहा का कहना है कि इस तरह के आंदोलन को बदनाम करने के लिए साजिश की जाती है. इससे निपटने के लिए महागठबंधन के कार्यकर्ता ऐसे लोगों पर ध्यान रखे. कुशवाहा ने अपील करते हुए कहा है कि लोगों से आंदोलन में सहयोग मांगें और बंद को सफल बनाएं.

patna
उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Dec 21, 2019, 12:39 PM IST

पटनाःनागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में आरजेडी ने शनिवार को बिहार बंद किया है. जिसका आरएलएसपी ने भी समर्थन किया है. उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में आरएलएसी के कार्यकर्ता पटना के डाकबंगला चौराहे पर पहुंचे, जहां नागरिकता कानून का विरोध जता रहे हैं. वहीं, कुशवाहा ने कहा है कि नीतीश कुमार सीएबी की तरह ही एनआरसी पर पलट जाएंगे. विरोध-प्रदर्शन के दौरान कुशवाहा ने लोगों से संयम बरतने की बात कही है.

ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए कहा उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हंगामा किसी भी तरीके से उचित नहीं है. अगर कोई हंगामा कर रहा है तो उनसे अनुरोध है कि इस तरह का वातावरण न बनाएं. हालांकि कुशवाहा का कहना है कि इस तरह के प्रदर्शन में कुछ बाहरी लोग प्रवेश कर आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की जाती है. कुशवाहा ने लोगों से अपील है कि इस तरह के साजिशकर्ताओं पर नजर रखे. लोगों से हाथ जोड़ कर सहयोग मांगे.

बिहार बंद में सीएए का विरोध जताते कुशवाहा

एनआरसी पर भी पलट जायेंगे नीतीश
बिहार में एनआरसी लागू नहीं करने की सीएम के बयान को उपेंद्र कुशवाहा ने हास्यास्पद करार दिया है. कुशवाहा ने ईटीवी भारत को बताया कि नीतीश कुमार लोगों को बरगला रहे हैं. इस तरह के कानून बनाने के अधिकार सिर्फ भारत सरकार को है. अगर एनआरसी होता है तो राज्य में एनआरसी लागू नहीं करना संभव ही नहीं है. कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि अबी बयान देकर दिगभ्रमित कर रहे हैं बाद में संसद में एनआरसी का समर्थन कर के कानून भी बनवा देंगे. रालोसपा प्रमुख का कहना है कि नीतीश कुमार के झांसे में जनता नहीं आने वाली है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः पटना सिटी में RJD कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन, ट्रैक पर किया जमकर प्रदर्शन

जगह-जगह विरोध प्रदर्शन
बता दें कि पूरे बिहार में महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हुए हैं. जगह-जगह पर आगजनी कर महागठबंधन के कार्यकर्ता विरोध जता रहे हैं. जहां, कुम्हरार रेलवे ट्रैक को आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पूरी तरह से जामकर दिया. एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन को रोका गया. कुम्हरार बाईपास पर आगजनी कर घण्टों सड़क जामकर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया. वहीं, मीठापुर बस स्टैंड के सामने आगजनी कर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ कर यातायात को सामान्य किया. वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ता पुलिस बैरियर को गिरा कर उसे तोड़ने का प्रयास कर रहे थे. जिसके बाद मौके पर पहुंची जक्कनपुर थाना पुलिस ने बंद समर्थकों को खदेड़ दिया.

पटना में आगजनी कर विरोध-प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details