बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics : राष्ट्रीय लोक जनता दल का संगठन विस्तार, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ में कई नेता मनोनीत

बिहार में पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी रालोजद ने अपनी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का विस्तार कर दिया है. इसमें कुल 31 कार्यकर्ताओं को इसमें जगह दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 5, 2023, 7:50 PM IST

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल लगातार अपने संगठन के विस्तार में लगी हुई है. इसी क्रम में पार्टी ने अपनी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का विस्तार किया है. इसमें 31 कार्यकर्ताओं को प्रदेश स्तर पर जवाबदेही देकर पदाधिकारी नियुक्त किया गया.

ये भी पढ़ें-World Environment Day: 'मुझसे बड़ा बाबा कौन है, पाताल भी नाप सकते हैं'... पिता लालू के अंदाज में दिखे तेजप्रताप


31 पदाधिकारी नियुक्त : सोमवार को पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक राम ने पार्टी के राज्य कार्यालय में प्रकोष्ठ के ने पदाधिकारियों की सूची जारी की, जिसमें 31 लोगों को प्रदेश पदाधिकारी की जवाबदेही दी गई. पप्पू चौधरी, मुन्ना भारती सहित चार लोगों को प्रदेश उपाध्यक्ष, नौ प्रदेश महासचिव और 18 प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया.

प्रदेश अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं : इस मौके पर अशोक राम ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय सुप्रीमो पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के विचारों को जन-जन तक खासकर अनुसूचित जाति के लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे. प्रकोष्ठ के एक एक पदाधिकारी महागठबंधन सरकार के दलित विरोधी नीतियों को उजागर करेंगे. रालोजद के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा एव अनसूचित जाति प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अशोक राम ने संयुक्त सभी नव मनोनीत प्रदेश पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी.

पटना में की गई मीटिंग: ज्ञात हो कि इसके पहले राष्ट्रीय लोक जनता दल में अपने विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन कर दिया है. पार्टी की तरफ से हाल ही में दो दिनों की विशेष मीटिंग का आयोजन पटना स्थित कार्यालय में किया गया था. जहां पार्टी की नीतियों के बारे में प्रदेश के नवनियुक्त पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों को जानकारी दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details