बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RLSP कार्यालय में जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उपेन्द्र कुशवाहा ने दी श्रद्धांजलि - रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा

रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि जेपी जन जन के नेता थे और उन्हें लोग सिर्फ देश में ही नहीं विदेश में भी याद करते है. उन्होंने कहा कि आज हमने उन्हें याद किया है, क्योंकि उनके बताए रास्ते पर हम आज चल रहे है.

RLSP
RLSP

By

Published : Oct 11, 2020, 6:03 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 4:24 PM IST

पटना:रालोसपा के प्रदेश कार्यालय में आज जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई गई है. इस अवसर पर रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा, पार्टी नेता धीरज कुशवाहा, भोला शर्मा, राजेश यादव, अनिल यादव सहित कई कार्यकर्ताओं ने जेपी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि जेपी जन जन के नेता थे और उन्हें लोग सिर्फ देश में ही नहीं विदेश में भी याद करते है.

'जेपी के सपने अधूरे है'
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि आज हमने उन्हें याद किया है, क्योंकि उनके बताए रास्ते पर हम आज चल रहे है. इस अवसर पर उन्होंने वर्तमान सरकार पर भी तंज कसा और कहा कि आज भी जेपी के सपने अधूरे है. बिहार में सत्ता जेपी के चेलों के हाथ में ही रहा है, लेकिन वो अपना रास्ता भटक गए है.

'जेपी के सपने पूरे होंगे'
रालोसपा प्रमुख ने कहा कि आज भी जेपी के बताए रास्ते पर वो नहीं चल पा रहे है. उन्होंने कहा कि आज के दिन हम संकल्प लेते हैं कि जेपी के वैसे चेले जिन्होंने उनके आदर्श को नहीं माना. जिन्होंने बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधी सुविधा को भी ठीक से नहीं बहाल किया. उन्हें सत्ता से बाहर करेंगे. उन्होंने कहा कि तब जाकर जेपी के सपने पूरे होंगे.

Last Updated : Oct 20, 2020, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details