बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी के लंदन यात्रा पर उपेंद्र कुशवाहा का तंज- जन्मदिन मनाते हैं चार्टर्ड प्लेन में अब गर्मी की छुट्टी बिताएंगे लंदन में

तेजस्वी यादव इंग्लैंड में आयोजित होने वाले आइडियाज फॉर इंडिया (Ideas For India) कॉन्फ्रेंस में शामिल होने लंदन गए हैं. इसे लेकर जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा ने तंज कसते हुए कहा कि अब लंदन में जाकर गर्मी का दिन बिताएंगे.

By

Published : May 20, 2022, 9:08 AM IST

उपेंद्र कुशवाहा, वरिष्ठ नेता, जदयू
उपेंद्र कुशवाहा, वरिष्ठ नेता, जदयू

पटनाः नेता प्रतिपक्षतेजस्वी यादव (Opposition Leader Tejashwi Yadav) लंदन गए हैं, जहां वो आईडिया फॉर इंडिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा ले रहे हैं. अगले 25 वर्षों में भारत के भविष्य विषय पर चर्चा में वो अपनी बात रखेंगे. उनके साथ उनकी पत्नी भी लंदन गई हैं. इस बीच उनकी इस यात्रा को लेकर जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha On Tejashwi Visit To London) ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव तो अपना जन्मदिन भी चार्टर्ड प्लेन में मनाते हैं, उनके बारे में क्या कहना है बड़े लोग हैं.

ये भी पढ़ेंःराबड़ी आवास सहित लालू यादव के 17 ठिकानों पर CBI का छापा

'उनके बारे में क्या कहना है बड़े लोग हैं, हम छोटे लोग हैं. पहले भी वो अपना जन्मदिन चार्टर्ड प्लेन में मनाते थे, अब लंदन में जाकर गर्मी का दिन बिताएंगे. इस पर मेरी क्या टिप्पणी हो सकती है'-उपेंद्र कुशवाहा, वरिष्ठ नेता, जदयू

ये भी पढ़ें:राज्यसभा की रेस: तेजस्वी बोर्ड मीटिंग में नहीं आए.. जगदानंद बीच में ही छोड़कर निकले, आखिर माजरा क्या है?

लंदन यात्रा पर जदयू का निशानाःइससे पहले उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव के राजद संसदीय बोर्ड की बैठक में भाग नहीं लेने पर कहा था कि वहां सिर फुटौअल की स्थिति है और आरजेडी के नाश का यह कारण बनेगा. तेजस्वी यादव कई महत्वपूर्ण मौकों पर बिहार से बाहर रहने पर भी जदयू की तरफ से तंज कसा जाता रहा है, अब 23 मई तक उनकी लंदन यात्रा पर भी जदयू निशाना साधा है.

18 से 20 मई तक होगा आयोजनः दरअसल तेजस्वी यादव इंग्लैंड में आयोजित होने वाले आइडियाज फॉर इंडिया (Ideas for India) कॉन्फ्रेंस में व्याख्यान देंगे. ऑफिस ऑफ तेजस्वी यादव ट्विटर हैंडल से इस बारे में आधिकारिक जानकारी भी दी गई थी. जिसमें बताया गया था कि तेजस्वी यादव 18 से 20 मई तक इंग्लैंड में आइडिया फॉर इंडिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे. इस कॉन्फ्रेंस में अगले 25 वर्षों में भारत के भविष्य विषय पर चर्चा की जाएगी. 18-20 मई तक इसका आयोजन होगा. इस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव के शामिल होने पर सत्ता पक्ष के लोग निशाना साध रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details