पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही गठबंधन दलो में सीट के बंटवारे को लेकर खींचातानी शुरू हो गई है. हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने महागठबंधन से किनारा कर लिया है. इसके बाद अब उपेंद्र कुशवाहा की भी सीट बंटवारे को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सीट बंटवारे में देरी हो रही है.
'जल्द हो सीट का बंटवारा'
रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से कई मुद्दे पर बात की है. उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे में देरी से जनता के बीच स्पष्ट संदेश नहीं जा रहा है. इसके लिए जरूरी है कि महागठबंधन के घटक दलों के बीच जल्द से जल्द सीट का बंटवारा हो जाए.
'मांझी के साथ छोड़ने से हुआ नुकसान'
उपेंद्र कुशवाहा ने जीतन राम मांझी के महागठबंधन का साथ छोड़ने को ठीक नहीं कहा. उन्होंने कहा कि इससे महागठबंधन को नुकसान हुआ है और अब गठबंधन के घटक दलों को ज्यादा मेहनत करनी होगी. रालोसपा प्रमुख ने कहा कि हम पहले से ही यह सोच रखते थे कि ज्यादा से ज्यादा विपक्षी दलों को एकजुट कर बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ा जाए.
एनडीए को पटखनी देने की कोशिश
रालोसपा प्रमुख ने कहा कि हमारा मकसद एनडीए को मात देना है. इसके लिए सभी छोटे दलों को एक साथ कर विधानसभा चुनाव में मैदान में उतराना होगा ताकि एनडीए को पटखनी दी जा सके. बता दें कि एनडीए के घटक दलों में भी सीट शेयरिंग को लेकर लगातार बैठक की जा रही है.