पटनाःराज्यसभा चुनाव को लेकर जेडीयू के अंदर और बाहर माथापच्ची जारी है. हालांकि सब कुछ सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के फैसले पर टिका है. आरसीपी सिंह की उम्मीदवारी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. जदयू के वरिष्ठ नेता भी इस पर खुलकर बोलने से बच रहे हैं. पार्टी के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha on JDU candidate for Rajya Sabha) का कहना है कि 31 मई तक नॉमिनेशन का समय है, पार्टी समय पर उम्मीदवार का फैसला ले लेगी.
ये भी पढ़ें: ...तो RCP नहीं जाएंगे राज्यसभा तो टूट जाएगी JDU, सवाल- क्या नीतीश लेंगे ये जोखिम?
मीडिया द्वारा क्रिएट किया गया सस्पेंसःआरसीपी सिंह को लेकर सस्पेंस क्रिएट किए जाने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सस्पेंस मीडिया द्वारा क्रिएट किया जा रहा है. कुशवाहा ने यह भी कहा कि पहले भी नीतीश कुमार ने चौंकाने वाला फैसले लिए हैं. अनिल हेगड़े को राज्यसभा भेजा है, जिसकी हर जगह तारीफ हो रही है. तो इसलिए पार्टी समय पर फैसला ले लेगी और फैसला लेने के बाद आप लोगों को जानकारी भी मिल जाएगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने ये भी कहा बाहर में लोग क्या सोच रहे हैं, दूसरे दल के लोग क्या कहते हैं, इससे पार्टी को कोई लेना देना नहीं है, पार्टी जो भी निर्णय लेगी वो समय पर सबको पता चल जाएगा.