पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार के राज में बैकवर्ड क्लास कि हकमारी की जा रही है.
उपेंद्र कुशवाहा ने CM नीतीश पर लगाया आरोप, बोले- 'राज्य में बैकवर्ड क्लास की हो रही है हकमारी' - फार्मासिस्ट विभाग में 1311 पदों के लिए वैकेंसी
रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर गांभीर आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी नौकरी के रिक्त पद पर हो रही बहाली में बैकवर्ड क्लास की हकमारी हो रही है.
उपेंद्र कुशवाहा ने राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के वैकेंसी के नोटिफिकेशन का पेपर दिखाते हुए कहा कि इसमें बैकवर्ड क्लास के लिए कोई सीट ही नहीं है. बता दें कि राज सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्ट विभाग में 1311 पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी. लेकिन उसमें बैकवर्ड क्लास का एक भी पद आरक्षित नहीं है. वहीं, अन्य कटैगरियों के लिए सीट आरक्षित है. इस मामले पर उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार से पूरे मामले को देखने और इस शिकायत को दूर करने की अपील की.
सीएम पर गंभीर आरोप
आरएलएसपी प्रमुख कुशवाहा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार अपने आप को सामाजिक न्याय के नेता मानते हैं. लेकिन उनके ही शासनकाल में इस तरह की हकमारी हो रही है. यह तो एक ही विभाग का मामला प्रकाश में आया है. ऐसे ही कई विभागों में संविदा पर निकाली गई वैकेंसियों के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से फोन पर बात हुई तो उन्हें मुझे आश्वासन दिया कि वह पूरे मामले को देखेंगे.