पटनाःमाता सावित्री बाई फुले की आज जयंती है. इसे लेकर उपेंद्र कुशवाहा के सरकारी आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां उपेंद्र कुशवाहा सहित जेडीयू के कई नेता मौजूद थे. इस मौके पर जातीय जनगणना को लेकर उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha On Caste Census) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कोरोना को लेकर केंद्र सरकार इस बार जनगणना नहीं कराना चाहती, तो ये एक साजिश है, ताकि जातीय जनगणना ना हो सके.
ये भी पढ़ेंःसम्राट चौधरी ने तेजस्वी से पूछा- रेचल से आपने शादी कर ली, अब जातीय जनगणना की मांग क्यों?
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सूत्रों से जो खबर मिल रही है, उसके मुताबिक कोरोना वायरस के कारण सरकार इस बार जनगणना नहीं कराने वाली है और 10 साल बाद अब आम जनगणना होगी. यह एक तरह से साजिश है और अगर यह खबर सही है, तो पार्टी इसको लेकर आंदोलन भी करेगी.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जातीय जनगणना की मांग हमारी पार्टी लगातार कर रही है. केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना से मना कर दिया. लेकिन बिहार सरकार इसे अपने खर्च पर कराने के लिए तैयार है. अब जो खबर जनगणना को लेकर आ रही है, यह चौंकाने वाली है. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं साजिश के तहत कोरोना का बहाना करके जनगणना को रोकने की बात कही गई है और अगर ऐसा हुआ तो हमारी पार्टी इसे लेकर आंदोलन भी करेगी.
ये भी पढ़ेंःनीतीश-तेजस्वी को मोदी का झटका, केंद्र सरकार नहीं कराएगी जातीय जनगणना
बता दें देश में जातीय जनगणना का मुद्दा जोर-शोर से उठ रहा है. लेकिन केंद्र सरकार ने संसद में कहा कि आजादी के बाद से किसी भी सरकार ने जातीय जनगणना नहीं कराई है, कराना संभव भी नहीं है. उसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एलान किया कि बिहार सरकार खुद इसको अपने खर्च पर कराएगी. राजद और कांग्रेस भी इस मुद्दे पर नीतीश का समर्थन कर रहे हैं. लालू ने यहां तक कहा है कि पूरे देश भर के विपक्षी दलों को इस मुद्दे पर एकजुट करेंगे. लेकिन अब खबर ये आ रही है कि कोरोना को लेकर केंद्र सरकार इस बार भी जनगणना नहीं कराना चाहती. जिसे जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने साजिश करार दिया है, ताकि जातीय जनगणना ना हो सके.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP