बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Upendra Kushwaha new party: राजद ने कहा कोई फर्क नहीं पड़ेगा, BJP बोली खत्म हो जाएगा JDU - बिहार पॉलिटिक्स

जदयू संसदीय दल के अध्यक्ष रहे उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी नई पार्टी बना (Upendra Kushwaha formed new party) ली है. उन्होंने जेडीयू के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसे लेकर बिहार में सियासत तेज हो गयी है. राजद का कहना है कि इसमें कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी का हाथ है. वहीं हम ने उपेंद्र कुशवाहा को बिना पेंदी का लोटा बताया. भाजपा ने उपेंद्र कुशवाहा के कदम का स्वागत किया है. पढ़िये, विस्तार से.

उपेंद्र कुशवाहा ने नई पार्टी बनायी
उपेंद्र कुशवाहा ने नई पार्टी बनायी

By

Published : Feb 20, 2023, 7:21 PM IST

उपेंद्र कुशवाहा के कदम पर सियासत तेज.

पटनाः उपेंद्र कुशवाहा ने आज सोमवार को जनता दल यूनाइटेड से इस्तीफा देकर (Upendra Kushwaha resigns from JDU) अपनी नई पार्टी बना ली. राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा शुरू से सिद्धांत विहिन राजनीति करते रहे हैं. कभी भी किसी पार्टी के साथ वह ठीक से नहीं रहे. इस बार भी उन्होंने जनता दल यू से किनारा कर अपनी पार्टी बना ली. उनके पार्टी बनाने से महागठबंधन की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

इसे भी पढ़ेंः Lalan Singh on Upendra Kushwaha: 'उपेन्द्र के जाने से हमें कोई नुकसान नहीं, JDU का अस्तित्व है और रहेगा'

भाजपा ने बनवायी पार्टीः ए़जाज अहमद ने कहा कि इसमें कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी का बहुत बड़ा हाथ है. जिस तरह से बिहार में महागठबंधन ने एकजुटता दिखाई और पूरे देश में विपक्षी एकजुटता करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव लगातार प्रयास कर रहे हैं, उससे भारतीय जनता पार्टी घबरा गई है. घबरा करके 12th मैन के रूप में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने बनवा दी है.

कुशवाहा फिर से बेनकाब हो गएः हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा शुरू से ही बिना पेंदी के लोटा रहे हैं. कब कहां भाग जाय कोई ठिकाना नहीं है. नीतीश कुमार उन्हें फिर से जनता दल यूनाइटेड में मिलाया और सम्मान दिया. विधान पार्षद बनाया. इसके बावजूद जो काम उन्होंने किया है वह पूरी तरह से गलत है. उन्होंने नई पार्टी बनाई है, लेकिन इससे महागठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कुशवाहा जनता के बीच एक बार फिर से बेनकाब हो गए हैं.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics : उपेंद्र कुशवाहा का JDU से इस्तीफा, बोले- 'नीतीश पड़ोसी के घर ढूंढ रहे उत्तराधिकारी'

जंगलराज वालों से हाथ मिला लियाः भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा जैसे कई जदयू के नेता हैं जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार जंगल राज के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे और अब कुर्सी पाने के लिए उसी जंगलराज वालों से हाथ मिला लिया. आप खुद देखिए समझिए किस तरह की राजनीति बिहार में वह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा शुरू से ही कहते रहे हैं कि वह जो आज कर रहे हैं वह कहीं से भी उचित नहीं है.

जदयू समाप्त हो जाएगाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब साफ कर दिया कि अगले मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे तो, उपेंद्र कुशवाहा जैसे जदयू के जो समर्पित कार्यकर्ता और नेता को यह बात खटक गई. यही कारण है कि उपेंद्र कुशवाहा लगातार मुख्यमंत्री से सरकार बनाने में जो डील हुई थी, उसके बारे में पूछने लगे. लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी भी तरह के जवाब नहीं दिया और यही कारण रहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने आज नई पार्टी बना ली है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जैसी कई ऐसे नेता है जो पार्टी के नेताओं के रवैया से नाराज चल रहे हैं. बहुत जल्द ही यह पार्टी पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी.

"मुख्यमंत्री कहते हैं कि अगला मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे और ललन सिंह कहते हैं कि ऐसा कोई निर्णय नहीं हुआ है. खुद समझिए कि किस तरह की राजनीति बिहार में जनता दल यूनाइटेड के नेता कर रहे हैं. ऐसे हालात में उपेंद्र कुशवाहा ने नई पार्टी बना कर शुरुआत की है तो कहीं ना कहीं हम समझते हैं कि बिहार में जो नीतीश कुमार वाला जदयू है वह पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा"- संजय टाइगर, बीजेपी प्रवक्ता


ABOUT THE AUTHOR

...view details