पटनाःविधानसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा का खाता भी नहीं खुला था. लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले उपेंद्र कुशवाहा अब दोबारा नीतीश कुमार की शरण में जाते दिख रहे हैं.
चर्चा है कि उपेंद्र कुशवाहा लगातार नीतीश कुमार के संपर्क में हैं और नीतीश से मुलाकात भी कर चुके हैं. राजनीतिक गलियारों में चर्चा यह भी है कि उपेंद्र कुशवाहा अपनी पार्टी का विलय जदयू में कर सकते हैं. नीतीश कुमार इसके लिए उपेंद्र कुशवाहा को राज्यपाल कोटे से एमएलसी और मंत्री भी बना सकते हैं.
नीतीश से मुलाकात पर क्या बोले कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने ईटीवी भारत से टेलीफोनिक बातचीत के दौरान नीतीश से मिलने वाली खबर पर कहा कि हम न खबर को कन्फर्म करेंगे न खबर का खंडन करेंगे. जब ईटीवी भारत ने कहा कि न आप कनफर्म कर रहे हैं, ना खंडन तो इसका राजनीतिक मतलब यही है कि आप नीतीश जी से मिले हैं. उसपर उपेंद्र कुशवाहा कुछ नहीं बोले और हंसते हुए कहा कि अभी हम अपने गांव में हैं, पटना आकर आपसे बात करते हैं.
नीतीश के संपर्क में कुशवाहा
विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार के लगातार संपर्क में हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों नीतीश कुमार से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात भी कर चुके हैं. नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा पहले भी लंबे समय तक एक साथ रहे हैं. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को बनाया था. लेकिन बाद में उपेंद्र कुशवाहा के महत्वाकांक्षा के कारण दोनों अलग हो गए.