पटना:रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा अचानक सदाकत आश्रम पहुंचे. उपेंद्र कुशवाहा बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल से मिलने आश्रम पहुंचे थे. शक्ति सिंह गोहिल 2 दिनों से पटना में नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.
बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल से मिले उपेंद्र कुशवाहा, मुलाकात के निकाले जा रहे कई मायने - लालू प्रसाद
उपचुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में कुशवाहा ने कहा कि इन मुद्दों पर गठबंधन के तमाम दलों के साथ बैठकर निर्णय लिया जाएगा. इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने रांची में लालू प्रसाद से मिलने के बाद महागठबंधन के दायरा को बढ़ाने की भी बात कही है.
लोहिया जयंती पर होगा भव्य आयोजन
इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वे गठबंधन के नेता से मिलकर कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे. लेकिन जानकारों का कहना है कि लालू यादव से मिलकर लौटे कुशवाहा को महागठबंधन की कमान सौंपी गई है. आगामी 12 अक्टूबर को लोहिया जयंती के अवसर पर महागठबंधन भव्य आयोजन करने की तैयारी कर रही है. जिसका संयोजक उपेंद्र कुशवाहा को बनाया गया है.
'महागठबंधन का दायरा बढ़ाया जाएगा'
उपचुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में कुशवाहा ने कहा कि इन मुद्दों पर गठबंधन के तमाम दलों के साथ बैठकर निर्णय लिया जाएगा. इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने रांची में लालू प्रसाद से मिलने के बाद महागठबंधन के दायरा को बढ़ाने की भी बात कही है. उन्होंने कहा है कि गठबंधन में ऐसे तमाम दलों को शामिल किया जाएगा जो एनडीए के खिलाफ हैं. वहीं कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और उपेंद्र कुशवाहा की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.