नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पटना: विहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने जदयू पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव आते-आते बिहार से जद यू पूरी तरह से विलीन (JDU party will end) हो जाएगा. उपेंद्र कुशवाहा के भाजपा में शामिल होने के लगाये जा रहे कयास के सवाल के जवाब में उन्होंने यह भविष्यवाणी की. उनसे पूछा गया की उपेंद्र कुशवाहा बीजेपी में शामिल हो रहे हैं तो उन्होंने कहा कि बिहार में अधिकांश दल के नेता नरेंद्र मोदी के किए गए कार्यों को पसंद करते हैं.
इसे भी पढ़ेंः CM Nitish On Upendra Kushwaha: कुशवाहा के बयान पर बोले CM नीतीश- 'वो जो बोल रहे हैं, उसे ही छापिए'
नीतीश कुमार की नीति से परेशान हैं: उन्होंने कहा कि जिस तरह नीतीश कुमार जंगलराज वालों के साथ गए हैं, बिहार में अपराध-हत्याओं का दौर जारी है, जनता ऐसे शासन से ऊब चुकी है. महागठबंधन में एक दूसरे पर बयानबाजी हो रही है. जदयू के कुछ नेता भाजपा में आने की बात कर रहे हैं, इसका मतलब साफ है कि जदयू में कुछ लोग नीतीश कुमार की नीति से परेशान हैं. उन्हें लग रहा है कि उनकी नैया अब डूबनेवाली है. इसीलिए वो किसी ना किसी तरह बीजेपी में आना चाहते हैं.
जदयू में कुछ होनेवाला नहीं हैः विजय सिन्हा ने कहा कि जद यू पार्टी अब ज्यादा दिन की मेहमान नहीं है. जल्द ही यह पार्टी बिखर जाएगी. जो लोग नरेंद्र मोदी के विकास के साथ हैं वो हमारे साथ आएंगे. उन्होंने कहा की सच्चाई यही है कि नीतीश कुमार राजद के साथ गठबंधन करके सिर्फ खुद को ही नहीं बल्कि अपने पार्टी के कई नेताओं की राजनीति को खत्म करने का काम किया है. अब वो नेता जो समझ रहे हैं कि उनका जदयू में कुछ होनेवाला नहीं है वो हमारी तरफ आस लगाए बैठे हैं.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'उपेंद्र कुशवाहा पर सीएम का बयान बता रहा है कि जेडीयू में सबकुछ ठीक नहीं'