पटना: रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा आमरण अनशन के बाद अब बिहार की यात्रा पर निकलेंगे. वे यह यात्रा जनता को समझाने व देश बचाने के लिए कर रहे हैं. पहले चरण में आज से से शुरू होने वाली इस जागरूकता यात्रा का नाम 'समझो समझाओ देश बचाओ जागरूकता यात्रा' होगा.
रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने मंगलवार को पटना में इसकी घोषणा करते हुए कहा था कि गांधी की भूमि चंपारण से 'समझो समझाओ देश बचाओ यात्रा' की शुरुआत होगी. कुशवाहा ने कहा था कि पार्टी विरोध पर कायम है, लेकिन लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है क्योंकि सीएए और एनआरसी पर लगातार भ्रम की स्थिति बनी हुई है.
बीजेपी नेता झूठ और भ्रम फैला रहे हैं: कुशवाहा
उन्होंने कहा था कि दिल्ली के रामलीला मैदान सभा में एनआरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठ बोला था. संसद में गृहमंत्री ने स्पष्ट कहा था कि सरकार पूरे देश में एनआरसी लागू करना चाहती है. देश भर में संचालित डिटेंशन सेंटर इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि बीजेपी नेता झूठ और भ्रम फैला रहे हैं.