पटनाः जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को अब वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा (Upendra Kushwaha Gets Y Plus Category Security) मिलेगी. इस संबंध में गृह विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है. गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव ने डीजीपी और अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा को पत्र भी जारी कर दिया है. समीक्षा के बाद उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा नीतीश सरकार ने बढ़ाई है.
यह भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव ने मांगी Y श्रेणी की सुरक्षा, केंद्रीय गृह मंत्री और पुलिस महानिदेशक को लिखी चिट्ठी
जारी किया गया पत्रः गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव ने डीजीपी और अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा को भेजे पत्र में कहा है कि विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा को लेकर 21 अप्रैल को राज्य सुरक्षा समिति की अनुशंसा के आधार पर उपेंद्र कुशवाहा सदस्य बिहार विधान परिषद अध्यक्ष पर्यटन विकास समिति और पूर्व केंद्रीय मंत्री को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाती है. विकास वैभव ने डीजीपी और अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा से कहा है कि राज्य सरकार के इस फैसले के अनुसार शिक्षा प्रदान करने की कृपा की जाए.
क्या है Y+ श्रेणी सुरक्षाःवाई श्रेणी की सुरक्षा में 11 सुरक्षाकर्मी होते हैं. इनमें दो निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) होते हैं. वाई श्रेणी की सुरक्षा में कमांडो नहीं होते हैं. वाई श्रेणी की सुरक्षा राज्य पुलिस के जवानों द्वारा ही दी जाती है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP