बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar politics: उपेंद्र कुशवाहा को श्रवण कुमार का जवाब- 'बिहार में ही नहीं दूसरे प्रदेश में भी JDU हो रहा मजबूत'

उपेंद्र कुशवाहा ने 2025 के लिए नेतृत्व तय करने की मांग मुख्यमंत्री (Upendra Kushwaha demanded leadership) से की है. उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा है कि तेजस्वी का नेतृत्व किसी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी के नेतृत्व को लेकर दिये बयान से पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जदयू के वरीय नेता भी फिलहाल इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

श्रवण कुमार
श्रवण कुमार

By

Published : Feb 8, 2023, 11:01 PM IST

श्रवण कुमार

पटना: जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने (JDU leader Upendra Kushwaha) लव कुश और अति पिछड़ा वर्ग से 2025 के लिए नेतृत्व तय करने की मांग मुख्यमंत्री से की है. उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा है कि तेजस्वी का नेतृत्व किसी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे, और यही स्थिति रही तो पार्टी का डूबना तय है. इसको लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पार्टी बिहार में ही नहीं दूसरे राज्यों में भी मजबूत हो रही है. नेतृत्व के सवाल पर श्रवण कुमार कुछ भी बोलने से बचते रहे.

इसे भी पढ़ेंःBihar Politics: 'जब फायदा मिला तो सब ठीक था, अब पार्टी कमजोर हो गई' - श्रवण कुमार

पार्टी मजबूत हो रही: मंत्री श्रवण कुमार ने तेजस्वी के नेतृत्व को लेकर उपेंद्र कुशवाहा की ओर से उठाए गए सवाल पर कहा कि प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ही बता रहे हैं कि क्या चाहते हैं और क्या करना है यदि सरकार को लेकर सवाल उठाते तो हम जरूर जवाब देते. श्रवण कुमार ने कहा कि पार्टी डूबने वाली नहीं है. पार्टी के डूबाने वाले लोग जितने भी हैं सब एक-एक कर चिह्नित हो रहे हैं. पार्टी के कार्यकर्ता नेता सभी पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं. 2024 की तैयारी चल रही है. बिहार में ही नहीं दूसरे राज्यों में भी पार्टी लगातार मजबूत हो रही है. जो लोग 2024 की तैयारी में जुटना चाहते हैं साथ आएंगे जो नहीं समझेंगे बाहर जाएंगे.


महागठबंधन की तरफ से रैलीः 25 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना आ रहे हैं, इसके जवाब में महागठबंधन की तरफ से रैली हो रही है. इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पटना आ रहे हैं तो बिहार सरकार और कामकाज को लेकर ही बोलेंगे. लेकिन उनको तो बताना चाहिए कि जो बजट अभी आया है उसमें मजदूरों के साथ क्यों छल किया गया है. क्या मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री से इसको लेकर मिलेंगे श्रवण कुमार ने कहा कि पहले तो हम ही लोग विभागीय मंत्री से निपट लेंगे.


टिप्पणी से इंकारः 25 फरवरी को होने वाली रैली पर श्रवण कुमार ने कहा कि हम लोग के लिए नई बात नहीं है. हम लोग तो हमेशा करते रहते हैं. अमित शाह का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि उनके लिए नई बात है. दे दो राम दिला दो राम के लिए आ रहे हैं. लेकिन 2024 में उन्हें कोई फायदा होने वाला नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा की क्या मंशा है इस पर श्रवण कुमार ने कहा कि हमको नहीं मालूम है. इस पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ही बोल रहे हैं वही चलाइए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details