बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पैदल यात्रा कर पटना पहुंचे कुशवाहा, बोले- बच्चों की मौत के जिम्मेदार हैं नीतीश, दें इस्तीफा

उपेंद्र कुशवाहा आज मुजफ्फरपुर से पटना पहुंचे. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं देते हैं तो हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

नीतीश कुमार दें इस्तीफा

By

Published : Jul 6, 2019, 2:33 PM IST

पटना: मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चों की मौत को लेकर आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा 2 जुलाई से पैदल यात्रा कर रहे हैं. पैदल यात्रा करते हुए वो मुजफ्फरपुर से पटना पहुंचे. इस मौके पर मौजूद पार्टी के लोगों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया और सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की.

'नीतीश कुमार दें इस्तीफा'
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सभी बच्चों की मौत की जिम्मेदार सरकार है. इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं देते हैं तो हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा बीते मंगलवार से मुजफ्फरपुर से 'नीतीश हटाओ, भविष्य बचाओ' पदयात्रा की शुरुआत की और आज पटना पहुंचे हैं.

उपेंद्र कुशवाहा से खास बातचीत

'बच्चों का भविष्य असुरक्षित'
उपेंद्र कुशवाहा ने मुजफ्फरपुर में हुए बच्चों की मौत का जिम्मेदार नीतीश कुमार को ठहराया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब तक पद पर बने रहेंगे तब तक बिहार के बच्चों का भविष्य सुरक्षित नहीं रहेगा.

'विपक्ष है जनता की आवाज'
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता की आवाज बनता है. हम भी जनता की आवाज बनने की कोशिश कर रहे हैं. सभी लोग करते हैं और हम भी कर रहे हैं. हालांकि इस दैरान वो आरजेडी और कांग्रेस पर कुछ भी कहने से बचते नजर आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details