बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उपेंद्र कुशवाहा ने सम्राट अशोक महल स्थान कुम्हरार पार्क की फिर से खुदाई शुरू करने की मांग की

Ashoka ruins in Kumhrar: लोकसभा चुनाव 2024 करीब आ रहा है. सभी पार्टियां जातीय समीकरण साधने में लगी है. इसी क्रम में बिहार की राजनीति में सम्राट अशोक का महत्व बढ़ गया है. उपेंद्र कुशावहा ने कुम्हरार में मौर्य वंश के अवशेष होने की उम्मीद में खुदाई करवाने की बात कही. तो जदयू कोटे के मंत्री जयंत राज ने उपेंद्र कुशवाहा को ये सलाह दी. पढ़ें, विस्तार से.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 1, 2023, 7:41 PM IST

1
1

सम्राट अशोक महल स्थान खुदाई को लेकर सियासत.

पटना: बिहार की राजनीति में कुशवाहा वोट बैंक को साधने के चक्कर में सभी दलों के बीच सम्राट अशोक लोकप्रिय हो गये हैं. सम्राट अशोक से जुड़े मुद्दे को उठा रहे हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पटना स्थित कुम्हरार में मौर्य साम्राज्य का भग्नावशेष होने की बात कही. उन्होंने कुम्हरार में खुदायी करवाने की मांग की.

"1912 ई में भारत सरकार के पुरातत्व विभाग ने भी इस बात को माना था. उसको लेकर पहल भी की गई. उस स्थल पर खुदाई भी की गई. लेकिन वर्ष 2004 में इस खुदाई को बंद कर दिया गया था. उसको लेकर हमने भारत सरकार को पत्र लिखा था और विभाग ने इसपर संज्ञान भी लिया है. हम बिहार सरकार से मांग करेंगे कि वो इस खुदाई में भारत सरकार के पुरातत्व विभाग को सहयोग करें."- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, रालोजद

पर्यटन स्थल रूप के विकसित होगाः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कुम्हरार पार्क में छिपे अवशेष जो सम्राट अशोक के हैं वो दुनिया के सामने आए. उन्होंने उम्मीद जतायी कि केंद्र सरकार इस काम को करेगी. साथ ही मुख्यमंत्री से भी मांग की कि खुदाई के दौरान जो समस्या आए उसका वो समाधान करवाएं. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि खुदाई को पुरातत्व विभाग ने उस समय वाटर लॉगिंग के कारण बंद किया था, फिर से इस जगह पर खुदाई होना जरूरी है. अगर ऐसा होगा तो बिहार के लिए बड़ी बात होगी. यह एक बड़े पर्यटन स्थल रूप के विकसित होगा.


राज्य सरकार सहयोग करेगीः कुम्हरार पार्क में खुदाई को लेकर उपेंद्र कुशवाहा की मांग पर जदयू कोटे के मंत्री जयंत राज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सम्राट अशोक चक्रवर्ती थे. पटना के थे. पाटलिपुत्र से राज किया करते थे. जहां तक कुम्हरार में खुदाई की बात है तो यह केंद्र सरकार का काम है. केंद्र सरकार इसको करना शुरू करे. बिहार सरकार सहयोग करेगी. इसको लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा सम्राट अशोक की बात किया करते हैं. उन्होंने पटना में सम्राट अशोक कन्वेंशन हॉल भी बनवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details