पटना: शुक्रवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लखनऊ गए जहां उन्होंने मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झुककर के अभिवादन किया. अभिवादन करने के क्रम में ही एक फ्रेम कैप्चर किया गया और इसे खूब वायरल कर दिया गया. फोटो में ऐसा लग रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के आगे नतमस्तक हो रहे हैं. इस वायरल हो रही तस्वीर पर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former CM Rabri Devi On CM Nitish) नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर में ही जा गिरे, जरूर उनकी कुछ मजबूरी होगी.
ये भी पढ़ें- राबड़ी का सीएम नीतीश पर तंज- 'प्रधानमंत्री के पैर पर गिर रहे हैं.. पता नहीं क्या मजबूरी है..'
ऐसे में राबड़ी देवी के इस बयान पर जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार किया है और कहा है कि प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामान्य शिष्टाचार के साथ नमन किया है. विपक्ष की तरह शिष्टाचार की उम्मीद मुख्यमंत्री से नहीं की जा सकती है. विपक्ष में अपने ही परिवार में लोगों को गाली दिया जाता है. शिष्टाचार में कोई किसी को नमन करता है तो उसके आधार पर यह एक शिष्टाचार है. इतना शिष्टाचार भी ना ही रहेगा तो फिर क्या रहेगा और इस पर जो लोग टिप्पणी कर रहे हैं उनके भगवान ही मालिक हैं.
राबड़ी का सीएम नीतीश पर हमला: राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश के यूपी में पीएम से मुलाकात पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में नीतीश गए तो सीधे पैर पर झुक गए. कुछ नीतीश की मजबूरी रही होगी. कुछ यहां और कुछ वहां की मजबूरी होगी. दोनों जगह एक ही लोगों का शासन है. साथ ही राबड़ी देवी ने बढ़ती महंगाई पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि आज रसोई गैस, पेट्रोल के दाम पर बढ़ गए हैं. आम जनता परेशान है.