पटनाःजदयू (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आरसीपी सिंह (RCP Singh) से इस्तीफा लेकर ललन सिंह (Lalan Singh) को पार्टी की कमान सौंप दी गई. हाल ही में सीएम नीतीश (Nitish Kumar) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा था कि वे उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की इच्छा जल्द पूरा करेंगे. इसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाया जाना उपेन्द्र कुशवाहा की इच्छा थी?
इसे भी पढ़ें- 'जातीय जनगणना' और 'जनसंख्या नियंत्रण' पर NDA में उठने लगी 'चिंगारी', बोली RJD- 'हमारा स्टैंड क्लियर है'
हालांकि, आरजेडी के नेता इसे जदयू का अंदरूनी मामला बताते हैं. राजद नेता उदय नारायण चौधरी कहते हैं कि उपेन्द्र कुशवाहा को जदयू संसदीय बोर्ड का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाना कम थोड़े न है. इसके लिए पार्टी के संविधान में संशोधन भी किया गया है. इस पर उपेन्द्र कुशवाहा ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारी इच्छा पार्टी को नंबर वन बनाना है. अलग अर्थ लगाने की जरूरत नहीं है.
पार्टी को नंबर बनाने का बयान उपेन्द्र कुशवाहा कई बार दे चुके हैं. लेकिन सीएम नीतीश कुमार से उन्होंने क्या इच्छा जताई है, इस बारे में न तो उपेन्द्र कुशवाहा ने कभी खुलकर बात की और न ही नीतीश ने. आरसीपी सिंह से कुशवाहा की दूरी भी देखी गई, लेकिन इसपर भी कुशवाहा ने विवाद से इंकार कर दिया.